scorecardresearch
 

Pakistan Cricket: PAK को हाई-परफॉर्मेंस कोच की तलाश, लेकिन इस दिग्गज ने छोड़ दिया साथ

पाकिस्तान के अंतरिम कोच सकलैन मुश्ताक ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दी है कि वह पूर्णकालिक तौर पर पाकिस्तान कोच का पद नहीं संभाल पाएंगे

Advertisement
X
Saqlain Mushtaq (Getty)
Saqlain Mushtaq (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सकलैन मुश्ताक नहीं बनेंगे पाकिस्तान के कोच
  • निजी कारणों का दिया हवाला

पाकिस्तान के अंतरिम कोच सकलैन मुश्ताक ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दी है कि वह पूर्णकालिक तौर पर पाकिस्तान कोच का पद नहीं संभाल पाएंगे.

सकलैन मुश्ताक ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जानकारी देते हुए पूर्णकालिक कोच का पद न संभाल पाने की जानकारी दी. मुश्ताक पाकिस्तान के साथ टी-20 विश्व कप में भी शामिल थे. 

मिस्बाह के बाद संभाली थी ज़िम्मेदारी

पीसीबी के सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुश्ताक ने बोर्ड अध्यक्ष रमीज राजा को पद छोड़ने की जानकारी दी. टी-20 विश्व कप से ठीक पहले मिस्बाह उल हक के इस्तीफे के बाद सकलैन मुश्ताक को पाकिस्तान टीम के साथ जोड़ा गया था.

इसके पहले मुश्ताक पाकिस्तान हाई परफोर्मेंस कोच के तौर पर कार्यरत थे. पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए सकलैन मुश्ताक, मैथ्यू हेडन और वर्नोन फिलैंडर को अपने साथ जोड़ा था. 

PAK को हाई-परफॉर्मेंस कोच की तलाश

पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक के अंडर में पाकिस्तान ने 3 सीरीज खेली और सभी में बेहतरीन प्रदर्शन किया. पाकिस्तान टी-20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड को हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी.

Advertisement

पीसीबी सूत्रों द्वारा दी जानकारी के मुताबिक सकलैन मुश्ताक फिर से बतौर हाई परफोर्मेंस कोच के तौर पर अपना पद संभालना चाहते हैं. इसके पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और सकलैन मुश्ताक दोनों ने पाकिस्तान टीम के लिए एक विदेशी कोच की वकालत भी की है. 

कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कोच के चयन करने के लिए विज्ञापन निकाला है. सकलैन मुश्ताक के जानकारी देने के बाद लगभग यह निश्चित हो गया है कि पाकिस्तान टीम का अगला कोच कोई विदेशी होगा. 

 

Advertisement
Advertisement