एशेज में बुरी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में बवाल बढ़ता ही जा रहा है. पहले 3 टेस्ट में बुरी हार झेलने के बाद कप्तान जो रूट और कोच क्रिस सिल्वरवूड पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टेस्ट कप्तान जो रूट और साथ ही कोच को भी बदलने की मांग की है. साल 2021 इंग्लैंड के लिए काफी बुरा रहा. एशेज के तीसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम दूसरी पारी में सिर्फ 68 रनों पर सिमट गई थी.
एशेज के बाद कप्तान बने रहेंगे रूट?
कप्तानी पर लगातार सवाल खड़े होने के बाद कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि वो बाहरी बातों को दरकिनार करते हुए सिर्फ चौथे टेस्ट पर ही फोकस करें. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और माइकल आथर्टन ने लीडरशिप में बदलाव की मांग की है. जो रूट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अभी हमें बाहरी बातों पर ज्यादा गौर करना चाहिए, मैं अगले दो टेस्ट में अपना बेस्ट देने की ही कोशिश करूंगा, मैं और मेरी टीम से उम्मीद है कि वो अगले मुकाबलों में इन सब से अलग जीत और बेहतर रिजल्ट की लाएंगे.'
बेन स्टोक्स का मिला पूरा समर्थन
पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल आथर्टन ने जो रूट की जगह बेन स्टोक्स को कप्तान बनाए जाने की मांग की थी. जिसके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने जो रूट को अपना समर्थन देते हुए कहा था कि वो हमेशा जो रूट की कप्तानी में वो खेलना चाहते हैं. स्टोक्स के प्रदर्शन को लेकर भी कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. स्टोक्स ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की है और उनका खेल अभी तक काफी औसत रहा है.
बुरे प्रदर्शन के अलावा कोविड-19 ने भी एशेज में इंग्लैंड को खासा परेशान किया है. कोच क्रिस सिल्वरवुड के कोविड पॉजिटिव होने के बाद इंग्लैंड बगैर कोच चौथे टेस्ट में उतरेगी. चौथा टेस्ट सिडनी में 5 जनवरी से खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया पहले 3 टेस्ट में जीत के बाद एशेज के 5-0 से जीतने की पूरी कोशिश करेगी.