पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (23 जनवरी) को बड़ा फैसला किया है. पीसीबी द्वारा नए चीफ सेलेक्टर का ऐलान कर दिया गया है और पूर्व क्रिकेटर हारून रशीद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. पीसीबी ने दिग्गज प्लेयर शाहिद आफरीदी को अंतरिम चीफ सेलेक्टर के पद से हटा दिया है.
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शाहिद आफरीदी को ही चीफ सेलेक्टर के पद पर बने रहने दिया जा सकता है और उनका कार्यकाल बढ़ सकता है. लेकिन पीसीबी ने ऐसा नहीं किया और 69 साल के हारून रशीद को यह जिम्मेदारी सौंप दी.
पीसीबी चीफ नजम सेठी ने सोमवार को यह ऐलान किया, सेलेक्शन कमेटी के बाकी सदस्यों के नाम का ऐलान बाद में किया जाएगा. अगर हारून रशीद की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैच, 12 वनडे मैच खेले हैं. वह साल 1977 से 1983 तक पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे.
क्लिक करें: 1 गेंद पर बना डाले 16 रन, स्टीव स्मिथ ने फिर बल्ले से किया धमाका, Video
हारून रशीद इससे पहले भी पीसीबी डायरेक्टर, पाकिस्तान के टीम मैनेजर के पद पर रह चुके हैं. अभी वह पीसीबी की मैनेजमेंट कमेटी का हिस्सा थे. लेकिन अब उन्हें यह पद छोड़ना होगा.
बता दें कि रमीज राजा को कुछ वक्त पहले ही पीसीबी के प्रमुख के पद से हटाया गया था. उसके बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हलचल देखने को मिली है. पहले शाहिद आफरीदी को अफरातफरी में चीफ सेलेक्टर बनाया गया, लेकिन अब उन्हें भी हटा दिया गया.
शाहिद आफरीदी ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही कई ऐसे फैसले कर दिए थे, जिनको लेकर बवाल मचने लगा था. शाहिद आफरीदी ने कहा था कि टी-20 टीम में सिर्फ उन बल्लेबाजों को जगह मिलनी चाहिए, जिनका स्ट्राइक रेट 135 से अधिक हो. इसपर सवाल इसलिए भी उठे थे क्योंकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर प्लेयर की धीमी बल्लेबाजी हमेशा निशाने पर रहती है.