scorecardresearch
 

WTC Latest Points Table: पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका... बांग्लादेश से हार के बाद अब ICC ने दी ये बड़ी सजा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. खास बात यह रही थी कि मैच में पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 30 रनों का ही टारगेट दिया था. यह पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत भी रही. मैच के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान-बांग्लादेश दोनों पर जुर्माना लगाया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश रावलपिंडी टेस्ट. (@ICC)
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश रावलपिंडी टेस्ट. (@ICC)

WTC Latest Points Table: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. खास बात यह रही थी कि मैच में पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 30 रनों का ही टारगेट दिया था. यह पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत भी रही. मैच के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान-बांग्लादेश दोनों पर जुर्माना लगाया है.

यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के चलते लगा है. इसमें पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा, क्योंकि उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 6 पॉइंट्स काट लिए गए हैं. वैसे भी पाकिस्तान टीम टेबल में 8वें नंबर पर थी. मगर अब सभी 9 टीमों में पाकिस्तान के सबसे कम 16 पॉइंट्स हो गए हैं.

बांग्लादेश टीम के भी 3 पॉइंट्स काटे गए

दूसरी ओर रावलपिंडी टेस्ट जीतने वाली बांग्लादेश टीम को भी झटका लगा है. उनके 3 पॉइंट्स काट लिए गए हैं. आईसीसी ने पाया कि मैच के दौरान पाकिस्तान ने 6 ओवर और बांग्लादेश ने 3 ओवर देरी से किए थे. यही कारण रहा कि स्लो ओवर रेट के तहत उन पर जुर्माना लगा है.

इसके अलावा पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का 30% और बांग्लादेश पर 15% जुर्माना भी लगा है. पाकिस्तानी टीम के कप्तान शान मसूद और बांग्लादेशी कैप्टन नजमुल हुसैन शांतो ने भी अपनी गलती मानकर यह सजा स्वीकार कर ली है. इस जुर्माने के बाद बांग्लादेश टीम WTC पॉइंट्स टेबल में छठे से 7वें नंबर पर फिसल गई है. उसके अब 21 पॉइंट्स हैं. हालांकि WTC पॉइंट्स टेबल में जीत के प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग निर्धारित होती है.

Advertisement

शाकिब को भी आईसीसी ने दी ये सजा

ICC ने बांग्लादेशी स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आचार सहिंता लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया है. इसके कारण शाकिब पर भी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है. साथ ही उन्हें एक डीमैरिट पॉइंट भी दिया गया है. बता दें कि शाकिब ने दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान 33वें ओवर में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की ओर बॉल फेंकी थी.

पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर

बता दें कि WTC की अंकतालिका में फिलहाल भारतीय टीम 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है. भारत के अब तक 9 मैच में छह जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 74 अंक हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 62.50 है.

न्यूजीलैंड टीम WTC टेबल में तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के 6 मैच में तीन जीत और तीन हार से 36 अंक हैं. कीवी टीम का अंक प्रतिशत 50.00 है. इसके बाद इंग्लैंड चौथे, श्रीलंका पांचवें और साउथ अफ्रीका छठे पायदान पर है.

... ऐसा है WTC का नियम

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा सीजन है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे सीजन के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलते हैं.

Advertisement

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. बता दें कि पॉइंट टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement