scorecardresearch
 

Pakistan vs Bangladesh Final Highlights: पाकिस्तान ने जीता एशिया कप राइजिंग स्टार्स का खिताब, सुपरओवर में बांग्लादेश को हराया

BAN-A vs PAK-A Final Updates: एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का खिताब पाकिस्तान ए ने जीत लिया है. बांग्लादेश ए को पाकिस्तान ए ने सुपरओवर में मात दी. ये मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.

Advertisement
X
एशिया कप राइजिंग स्टार्स का खिताब पाकिस्तान ने जीता (Photo: ITG)
एशिया कप राइजिंग स्टार्स का खिताब पाकिस्तान ने जीता (Photo: ITG)

BAN-A vs PAK-A Final Updates: एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का खिताब पाकिस्तान ए ने जीत लिया. फाइनल में पाकिस्तान ने सुपरओवर के रोमांच में बांग्लादेश ए को पटखनी दी. ये मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पाकिस्तान की टीम 125 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में उतरी बांग्लादेश ने भी 125 रन बनाए. मैच का फैसला सुपरओवर में हुआ. सुपरओवर में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने 7 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए चेज कर लिया. 

ऐसा रहा सुपरओवर का रोमांच

सुपरओवर में बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए आई. पहली गेंद पर सिंगल आया. दूसरी गेंद पर विकेट. तीसरी गेंद वाइड रही और बाउंड्री तक पहुंच गई. चौथी गेंद पर जीशान बोल्ड हो गए. यानी पाकिस्तान के सामने जीत का लक्ष्य 7 रनों का था. इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से सदाकत और शाद मसूद की जोड़ी उतरी. दोनों ने इसे चेज कर लिया और पाकिस्तान ए ने ये मुकाबला और टूर्नामेंट जीत लिया.


बांग्लादेश की ऐसी रही बैटिंग

126 रनों के जवाब में उतरी बांग्लादेश की शुरुआत तो अच्छी रही. पहला विकेट 22 के स्कोर पर गिरा. लेकिन जीशान आलम का विकेट गिरते ही मानो विकेटों का पतझड़ आ गया हो. आलम ये रहा कि 11वें ओवर में 57 के स्कोर पर ही बांग्लादेश के 7 विकेट धड़ाम हो गए. यानी 25 रन बनाने में 6 बल्लेबाज आउट हो गए. अराफात मिन्हास ने कमाल की गेंदबाजी की वहीं, सुफियान मुकीम ने 3 विकेट झटके और तीनों ही बोल्ड. इसके बाद रकिबुल हसन और मेहरोब के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 16वें ओवर में बांग्लादेश को आठवां झटका लगा जब मेहरोब 19 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेश को 18 गेंद में 30 रनों की दरकार थी. लेकिन 18वें ओवर में ही रकिबुल आउट हो गए. रकिबुल ने 24 रन बनाए. दो ओवर में बांग्लादेश को 27 रनों की दरकार थी. 19वें ओवर में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 20 रन ठोक दिए. जिसमें 3 छक्के लगाए. लेकिन आखिरी ओवर में वो 7 रन नहीं बना सके और मैच सुपरओवर में पहुंच गया.

Advertisement

ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. पहली ही गेंद पर यासिर खान अपना विकेट गंवा बैठे. वह रन आउट हो गए. इसके बाद दूसरे ही ओवर में पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा. इसके बाद गाजी गोरी भी कमाल नहीं दिखा सके और केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 73-5 था. इसके बाद शाद मसूद ने पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश की और 38 रन बनाए.लेकिन पाकिस्तान की टीम 125 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से रिपॉन मंडल और रकिबुल हसन ने धारदारी गेंदबाजी की. मंडल ने 3 विकेट झटके.

पाकिस्तान ए (प्लेइंग इलेवन): माज़ सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), गाजी गोरी (विकेटकीपर), साद मसूद, अराफात मिन्हास, शाहिद अजीज, अहमद दानियाल, उबैद शाह, सुफियान मुकीम

बांग्लादेश ए (प्लेइंग इलेवन): हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, यासिर अली, अकबर अली (विकेटकीपर/कप्तान), महिदुल इस्लाम अंकोन, एसएम महेरोब, मृत्युंजय चौधरी, महफुजुर रहमान रब्बी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल

ऐसा रहा दोनों टीमों का सफर

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के सफर की बात करें तो पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच में जीत हासिल की. इसमें उसने भारत को भी पटखनी दी थी. वहीं, श्रीलंका को पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में हराया. यानी पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट सफर अजेय रहा. 

वहीं, बांग्लादेश ए की बात करें तो ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश ने 3 में से 2 मैच में जीत हासिल की. इसके चलते उसने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. सेमीफाइनल में बांग्लादेश का मैच भारत ए के साथ हुआ. लेकिन सुपरओवर तक पहुंचे इस मैच में बाजी बांग्लादेश ए ने मारी. भारत को हराकर बांग्लादेश ने फाइनल का सफर तय किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिमाग बंद, गेंद फेंकी और कॉमेडी... बांग्लादेशी कप्तान ने बताई उस मोमेंट की कहानी, जिस वजह से हुआ भारत संग सुपर ओवर!

पाकिस्तान ए का फुल स्क्वॉडः मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), गाजी गोरी (विकेटकीपर), साद मसूद, शाहिद अजीज, अहमद दानियाल, उबैद शाह, सुफियान मुकीम, खुर्रम शहजाद, मुबासिर खान, अराफात मिन्हास, मुहम्मद शहजाद, मोहम्मद सलमान मिर्जा

बांग्लादेश ए का फुल स्क्वॉडः हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेटकीपर/कप्तान), अबू हिदर रोनी, एसएम महेरोब, महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल, अरिफुल इस्लाम, टोफेल अहमद, शादीन इस्लाम, मृत्युंजय चौधरी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement