scorecardresearch
 

Team India Squad ODI World Cup 2023: संजू सैमसन को लगेगी निराशा हाथ, वर्ल्ड कप से पत्ता साफ... जानें कौन-कौन होगा टीम में

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मंगलवार (5 सितंबर) को भारतीय टीम का ऐलान होने जा रहा है. अब इसमें सवाल उठता है कि कौन टीम में होगा और कौन नहीं, वैसे तो ज्यादातर खिलाड़ियों के नाम कन्फर्म हैं बस कुछ प्लेयर्स को लेकर पेंच फंसा हुआ है. 

Advertisement
X
Sanju Samson (@Getty Images)
Sanju Samson (@Getty Images)

एशिया कप 2023 के बाद भारतीय टीम को अपनी धरती पर अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेना है. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए मंगलवार (5 सितंबर) को भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होने जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिस खिलाड़ी की पोजीशन पर तलवार लटक रही है, वो विकेटकीपर संजू सैमसन हैं. संजू एशिया कप 2023 के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व में के रूप में चुने गए थे. आसान भाषा में आपको समझाएं तो राहुल चोट के चलते एशिया कप के शुरुआती दो मैच से बाहर थे, जिसके कारण संजू को ईशान किशन का बैकअप रखा गया था. 

संजू बाहर... राहुल अंदर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह बहुत जल्द एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना हो जाएंगे. केएल राहुल की वापसी के बाद उनका वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में चुना जाना तय है. ऐसे में संजू वनडे वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो सकते हैं. राहुल के अलावा ईशान किशन भी वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के रूप में सेलेक्ट हो सकते हैं.

आपको बता दें राहुल को IPL 2023 के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी. जिसके चलते वह काफी समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. उनकी ये चोट ठीक हो गई थी. लेकिन एशिया कप से ठीक पहले केएल राहुल को मामूली इंजरी (niggles) हो गई, जिसके चलते उन्हें एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से बाहर रहना पड़ा.

Advertisement

राहुल और संजू का वनडे में प्रदर्शन             

संजू सैमसन ने वनडे क्रिकेट में 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.71 के एवरेज से 390 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले. वहीं, राहुल ने 54 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान वह 45.13 के एवरेज से 1986 रन बना चुके हैं. राहुल ने 54 मैच की 52 पारियों में 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 देशों को 5 सितंबर तक अपनी टीम घोषित कर लेनी है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी थी. मगर अबतक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. वैसे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 28 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है. 28 सितंबर के बाद आईसीसी की मंजूरी के बाद ही बदलाव हो सकेगा.

Advertisement

वनडे WC में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल:
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान,  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड, बेंगलुरु

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement