आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएग. वहीं मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
चेन्नई में शानदार रहा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. जहां ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन है, वहीं भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है. वैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम चेपॉक के मैदान पर अपना मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्सुक होगी क्योंकि यहां पर उसका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अबतक छह वनडे इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उसे पांच मैचों में जीत मिली है.
ऑस्ट्रेलिया को इकलौती हार साल 2017 में भारत के खिलाफ मिली थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में अबतक तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम को दो और भारत को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई. पिछली बार जब दोनों इस मैदान पर भिड़े थे, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है. यानी आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का ODI रिकॉर्ड (चेपॉक में)
9 अक्टूबर 1987- ऑस्ट्रेलिया 1 रन से जीता
17 सितंबर 2017- भारत 26 रन से जीता
22 मार्च 2023- ऑस्ट्रेलिया 21 रन से जीता

ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड (चेपॉक में)
1987 बनाम भारत, 1 रन से जीत
1987 बनाम जिम्बाब्वे, 96 रन से जीत
1989 बनाम वेस्टइंडीज, 99 रन से जीत
1996 बनाम न्यूजीलैंड, 6 विकेट से जीत
2017- बनाम भारत, 26 रन से हार
2023- बनाम भारत, 21 रन से जीत
स्पिनर्स के मुफीद रहती है चेपॉक की पिच
देखा जाए तो चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उसे सात मैचों में जीत और छह में हार मिली. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. चेपॉक की पिच आमतौर पर स्पिनरों की मददगार मानी जाती है और काफी टर्न देखने को मिलता है. भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल हैं. दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज भी हैं, जो मिनटों में गेम का पासा पलट सकते हैं. इस हाई वोल्टेज गेम में जो टीम दबाव के क्षणों में निखरकर सामने आएगी, वो जरूर विजयी होगी.
ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है चेपॉक
एमए चिदंबरम स्टेडियम की स्थापना 1916 में हुई थी. यहां पहला टेस्ट मैच 1934 में डगलस जार्डिन की इंग्लैंड और सीके नायडू की भारतीय टीम के बीच खेला गया था. यही नहीं भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच चेन्नई में खेला गया था, जब एजी राम सिंह ने 11 विकेट लेकर मद्रास को एक दिन में मैसूर पर जीत दिलाई थी. भारत ने 1951-52 में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की, जब उसने इंग्लैंड को एक पारी और 8 रनों से हराया.
सुनील गावस्कर ने दिसंबर 1983 में इस मैदान पर अपना 30वां टेस्ट शतक लगाकर ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा था. 1986-87 में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला टाई रहा, जो टेस्ट इतिहास में महज दूसरी बार हुआ. अगले सीजन में लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी ने टेस्ट डेब्यू पर रिकॉर्ड 16 विकेट लिए थे. वीरेंद्र सहवाग (319 रन) ने इसी मैदान पर अपना दूसरा तिहरा शतक बनाकर इतिहास रचा था.
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड, बेंगलुरु