महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक माना जाता है. 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पास 'महेंद्र सिंह धोनी' के रूप में सबसे बड़ा खिलाड़ी मौजूद है. धोनी न सिर्फ बल्लेबाज, बल्कि विकेटकीपर और कप्तान कोहली के लिए सलाहकार की भूमिका भी निभाते हैं. 37 वर्षीय धोनी मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.
7 जुलाई 1981 को जन्मे महेंद्र सिंह धोनी इस वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं. अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट (2011 वर्ल्ड कप, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी) में जीत दिलाई है.
महेंद्र सिंह धोनी- प्रोफाइल
1. उम्र- 37 वर्ष
2. प्लेइंग रोल- विकेटकीपर बल्लेबाज
3. बैटिंग - दाएं हाथ के बल्लेबाज
4. बॉलिंग - दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज
5. ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन - महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अब तक 341 वनडे मैचों में 50.72 की औसत से 10500 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 71 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा. वनडे में धोनी के नाम 1 विकेट है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 1 विकेट रहा है.
6. वर्ल्ड कप- भारत के विश्व कप विजेता कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी चौथी बार विश्व कप में शिरकत करेंगे. धोनी 2007 से इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और 2011 में उनकी अगुवाई में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. उन्होंने अब तक विश्व कप में 20 मैचों में 507 रन बनाए हैं तथा 32 शिकार किए हैं.
7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर- महेंद्र सिंह धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. महेंद्र सिंह धोनी साल 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वर्ल्ड कप के बाद उनके सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने की संभावनाएं हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं.
(ये आंकड़े 2019 वर्ल्ड कप से पहले तक के हैं)