कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में हड़कंप मचा रखा है. इस वैश्विक महामारी में अब तक 24,000 से अधिक मौतें हुई हैं. भारत में अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है. जानलेवा कोरोना वायरस लड़ने के लिए खेल जगत के कई दिग्गज उतर आए हैं.
पीटीआई के मुताबिक, शुक्रवार को एक और जहां सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये देकर कोरोना से लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, वहीं धोनी ने पुणे स्थित एक एनजीओ के माध्यम से 1 लाख रुपये का योगदान दिया.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की भागीदारी, दिए 50 लाख रुपये
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इस आर्थिक मदद को लेकर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई. एक फैन ने लिखा- 800 करोड़ रुपये कमाने वाले धोनी ने सिर्फ एक लाख रुपये की मदद की...यह दुखद है.
I am a dhoni tard but if he has donated 1 lakh only . I am the first one to be very sad about this. https://t.co/nFkqennP8A
— msdian 2511 (@swapnilbajpai82) March 27, 2020
दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर ने कोरोना से लड़ाई के लिए प्रधान मंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रत्येक को 25 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया.
A class 12 student donates 2.5 lakhs whereas one of India's richest cricketers MS Dhoni pledges 1 lakh rupees to poor @sachin_rt @
— deepak mehta (@MehtaDeepak76) March 27, 2020
एक प्रशंसक ने लिखा- एमएस धोनी को क्यों ट्रोल किया जा रहा है ...यह उनकी पसंद है.
I don't know why everybody trolled MS Dhoni for his 1 lakh Rupees donation.... ... Suno meri baat it's his choice 😉😉😉#MSDhoni
— Ashish vishwakarma (@Ashishvishwaka4) March 27, 2020
कोरोना से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
धोनी से जुड़ी यह खबर देखते ही देखते वायरल हो गई. बाद में शुक्रवार को ही महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने ट्विटर पर लिखा की यह गलत सूचना है. उन्होंने ट्रोल करने वालों का आड़े हाथों लिया.
क्या है सच्चाई..?
ऐसी रिपोर्ट है कि पुणे स्थित एनजीओ ने लोगों को मदद पहुंचाने के लिए 12.5 लाख रुपये जमा करने का लक्ष्य रखा था. जिसमें एक लाख रुपये कम पड़ रहे थे. ऐसे में धोनी ने इस रकम को पूरा किया. उन्होंने क्राउडफंडिंग वेबसाइट केटो के माध्यम से पुणे स्थित मुकुल माधव फाउंडेशन को सहयोग के तौर पर एक लाख रुपये दिए. यह फाउंडेशन लॉकडाउन के दौरान 14 दिनों तक करीब 100 परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करेगा.
इससे संदेश यह गया कि धोनी ने महज एक लाख रुपये का दान किया है और वह ट्रोल किए जाने लगे. अभी धोनी की ओर से दान की घोषणा नहीं हुई है. संकट की स्थिति में सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये देकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है, लेकिन धोनी की ओर से अब तक कोई ऐलान नहीं हुआ है.