आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) काशी विश्वनाथन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की है और बताया है कि क्यों महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई में 'थाला' के नाम से जाना जाता है.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में रही है. टीम ने तीन बार लीग का खिताब जीता है और हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है.
काशी ने स्टार स्पोर्ट्स तमिल के शो में कहा, 'मैं सिर्फ एक बात जानता हूं कि वह टीम में से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना जानते हैं. वह टीम के हर सदस्य में से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना जानते हैं. इसलिए हम उन्हें थाला कहते हैं.'
जन्मदिन पर धोनी को कोहली-रोहित ने किया विश, शास्त्री बोले- हैपी बर्थडे यंगस्टर
उन्होंने कहा, 'अब से 10 साल बाद, मेरी अंतरआत्मा कहती है कि वह चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के बॉस की तरह स्थायी सदस्य होंगे.'
धोनी मंगलवार को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूरा क्रिकेट जगत उन्हें बधाइयां दे रहा है. धोनी फिलहाल रांची में अपने परिवार के साथ हैं. इस साल IPL 2020 के स्थगित होने पर उनकी वापसी नहीं हो पाई. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप में खेला था. धोनी अब फिर से वापसी की कोशिश में होंगे.