scorecardresearch
 

Ind Vs Pak: चोट से परेशान पाकिस्तानी टीम, पूर्व प्लेयर बोला- इन्हें देशी मुर्गियों के इंजेक्शन लगवाओ

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ ने अपनी टीम के मैनेजमेंट को सलाह दी है कि प्लेयर्स की फिटनेस को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए. मोहम्मद हफीज़ ने तो देशी मुर्गी के इंजेक्शन लगवाने की बात तक कह दी है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
Mohammad Hafeez (File)
Mohammad Hafeez (File)

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक हफ्ते में दूसरी बार मुकाबला होने जा रहा है. टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब दूसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम चोट से परेशान चल रही है, ऐसे में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ ने टीम मैनेजमेंट को एक अनोखी सलाह दी है. 

भारत के खिलाफ हुए मैच में नसीम शाह क्रैम्प की वजह से परेशान थे, फिर 4 सितंबर को होने वाले मैच से पहले शाहनवाज़ दहानी भी चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इसी मुद्दे पर जब पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर चर्चा हुई, तब मोहम्मद हफीज़ ने कहा कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को देशी मुर्गी के इंजेक्शन लगवाने चाहिए.

‘प्रोफेसर’ के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज़ ने कहा, ‘टीम मैनेजमेंट से मैं अपील करूंगा कि तमाम प्लेयर्स को देशी मुर्गियों की यखनियों के टीके लगवाएं, दो-दो मैच खेलते हैं उसके बाद ये लोग चोटिल हो जाते हैं. जिन प्लेयर्स को लेकर कहा जाता है कि ये तो तैयार हैं, लेकिन जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में आते हैं तो दो मैच खेलने के बाद उसकी फिटनेस खराब हो जाती है’. 

मोहम्मद हफीज़ ने जब लाइव शो में ये बात कही, तब साथ में बैठे अन्य गेस्ट और टीवी एंकर भी हंस पड़े. लेकिन मोहम्मद हफीज़ ने कहा कि फिटनेस की बात को मज़ाक में नहीं बल्कि टीम मैनेजमेंट को सीरियस तरीके से सोचना पड़ेगा. 

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ जब पहला मैच हुआ तब पाकिस्तान के नसीम शाह को काफी क्रैम्प आए थे, वह दर्द के बीच अपना ओवर पूरा कर रहे थे. वहीं, अब शाहनवाज़ दहानी भी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. मोहम्मद हफीज़ ने यहां कहा कि पाकिस्तान टीम को निडर होकर खेलना होगा, क्योंकि अब भारत की टीम फॉर्म में आ गई है. 

सिर्फ पाकिस्तान की टीम ही नहीं बल्कि भारत भी चोट से जूझ रहा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं, जबकि आवेश खान भी बुखार के चलते इस मैच में नहीं खेल सकते हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement