Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मैच नंबर-33 में आज यानी गुरुवार को मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े मैदान में ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम इस सीजन कुछ खास लय में नजर नहीं आ रही है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम से होने वाला ये मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है.
लय में नहीं दिख रहे बुमराह
इंजरी के बाद बुमराह लंबे समय बाद मैदान पर लौटे हैं. वह लय में नहीं दिख रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तो उन्होंने ठीक-ठाक गेंदबाज़ी की, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करुण नायर ने उनकी जमकर पिटाई की और बुमराह ने 44 रन लुटा दिए. इस मैच में उनका सामना ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे खतरनाक बल्लेबाज़ों से होगा.
रोहित का फॉर्म भी चिंताजनक
मुंबई की चिंता का एक और बड़ा कारण है रोहित शर्मा का खराब फॉर्म. रोहित ने अब तक 5 मैचों में सिर्फ 56 रन बनाए हैं और उनका औसत 11.20 का है. टीम के खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह यही है. फिलहाल मुंबई अंकतालिका में सातवें स्थान पर है और उसने सिर्फ दो ही मैच जीते हैं. ये जीतें भी ज्यादातर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की अच्छी पारियों की बदौलत आई हैं.
वहीं, SRH की टीम भी अब तक पूरे रंग में नहीं आ पाई है. उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें 2 जीते हैं और 4 हारे हैं. अंक तालिका में वह नौवें स्थान पर है. नेट रन रेट के कारण ही वह मुंबई से नीचे है – MI का नेट रन रेट +0.10 है, जबकि SRH का -1.24.
जानें किस टीम का पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक 23 मैच खेले गए हैं. इनमें से 13 मुकाबले मुंबई की टीम ने जीते हैं, जबकि 10 मैच हैदराबाद की टीम ने अपने नाम किए हैं. हालांकि, दोनों टीमों के बीच जब भी मैच हुए तब बहुत रोमांचक हुए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवनः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, अभिनव मनोहर.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.