scorecardresearch
 

Rishabh Pant LSG Vs CSK: फॉर्म में लौटे ऋषभ पंत, लेकिन टुकटुक पारी ने बिगाड़ा खेल... ऐसे लखनऊ की बैटिंग ने किया 'धोनी-सेना' के सामने सरेंडर

Rishabh Pant LSG Vs CSK IPL 2025: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग के इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी ऋषभ पंत का जलवा इस आईपीएल में वैसा नहीं दिखा है, 14 अप्रैल को चेन्नई के ख‍िलाफ उन्होंने बल्ले से कमाल जरूर किया, लेकिन उनकी पारी टी20 के ल‍िहाज से स्लो रही.

Advertisement
X
Rishabh Pant during LSG Vs CSK IPL 2025 Match (PTI)
Rishabh Pant during LSG Vs CSK IPL 2025 Match (PTI)

Rishabh Pant 62 runs LSG Vs CSK: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी (कीमत 27 करोड़) ऋषभ पंत 14 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ख‍िलाफ मुकाबले में चले तो जरूर, लेकिन उनकी पारी ने ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का बेड़ागर्क कर दिया. दरअसल, पंत ने चेन्नई के ख‍िलाफ मुकाबले से पहले 6 मैचों की 6 पार‍ियों में महज 40 रन बनाए थे. 

Advertisement

वहीं चेन्नई के ख‍िलाफ लखनऊ में हुए मुकाबले में उन्होंने 63 रन तो जरूर बनाए, लेकिन ये रन उनके कैल‍िबर और टी20 के ल‍िहाज से कहीं से भी सटीक नहीं थे. पंत ने मुकाबले में 49 गेंदों का सामना किया और 4 चौके और 4 छक्के लगाए और 128.57 के स्ट्राइक रेट से बनाए. इसकी बदौलत लखनऊ की टीम ने 166/7 का स्कोर बनाया. बाद में चेन्नई की टीम ने 168/5 का स्कोर बनाकर 19.3 ओवर्स में रनचेज कर ल‍िया. श‍िवम दुबे (42 नाबाद), महेंद्र सिंह धोनी (26 नाबाद) ने अपनी टीम का टूर्नामेंट में दूसरी जीत द‍िलाई. 

इस मुकाबले में लखनऊ की पारी की शुरुआत चेन्नई के ख‍िलाफ मुकाबले में बेहद खराब रही है. 23 रन तक आते-आते उनके दो विकेट धड़ाम हो गए थे. एडेन मार्करम (6) सबसे पहले खलील अहमद की गेंद पर राहुल त्र‍िपाठी द्वारा लपके गए. इसके बाद लखनऊ की टीम की रीढ़ न‍िकोलस पूरन भी अंशुल कंबोज की गेंद पर महज 8 रन के स्कोर पर LBW हो गए. 

Advertisement

इसके बाद म‍िचेल मार्श ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 50 रनों की पार्टनरश‍िप की. लेकिन मार्श भी 30 रन के स्कोर पर सरेंडर कर बैठे. इस तरह लखनऊ का स्कोर 10वें ओवर की तसरी गेंद तह 73/3 हो गया. कुल मिलाकर धोनी के नेतृत्व वाली CSK के गेंदबाज LSG को बल्लेबाजों को खुलकर खेने का मौका हीं नहीं दे रहे थे. 

खुद कप्तान पंत भी चेन्नई के गेंदबाजों खासकर नूर अहमद के सामन बेअसर दिखे. नूर ने स्लॉग ओवर्स में ऋषभ पंत को लगातार 6 गेंदें डॉट खिलाईं. यहीं कारण था कि पंत का व्यक्त‍िगत स्कोर 17 ओवर के समापन पर 39 गेंदों पर 40 रन था. 

नूर अहमद ने मैच में 4 ओवर करवाए और 13 रन द‍िए. उनको विकेट तो नहीं मिला, ले‍किन उन्होंने लखनऊ के स्कोर पर लगाम लगा दी. खुद कप्तान धोनी ने मैच के बाद खुद को प्लेयर ऑफ द मैच मिलने पर कहा कहा- ये उनको क्यों मिल रहा है पता नहीं, वैसे इसे नूर को दिया जाना चाहिए था. 

वापस पंत पर आते हैं. पंत ने इसके बाद 18 ओवर में दो छक्के जरूर लगाए और रनगत‍ि तेज करने की कोश‍िश की. इसके बाद 19वें ओवर में उन्होंने खलील की गेंद पर एक छक्का मारा. लेक‍िन यह बल्लेबाजी लखनऊ के ल‍िए पर्याप्त नहीं थी. पंत पारी के आख‍िरी ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे. 

Advertisement

पंत के 2 कैच भी छूटे, 42 गेंदों पर आए 50  
ऋषभ पंत की यह पारी बिल्कुल वैसी नहीं थी, ज‍िसे कहा जाए कि वो कॉन्फ‍िडेंस में दिख रहे थे. पंत के इस मुकाबले में दो कैच भी ड्रॉप हुए. पहला तब जब पंत 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि यह मुश्क‍िल चांस था. पंत का यह कैच धोनी ने छोड़ा. दूसरा कैच उनका 19वें ओवर में छूटा. वहीं पंत ने अपने 50 रन भी 42 गेंदों पर कंपलीट किए. ये आंकड़े साफ तौर पर एक बात दर्शा रहे हैं कि पंत की यह पारी टी20 के ल‍िहाज से सटीक नहीं थी. 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement