scorecardresearch
 

Jim Laker Birthday: 1 ही टेस्ट मैच में 19 विकेट, 68 साल पहले बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज भी गेंदबाजों की पहुंच से बाहर

Happy Birthday Jim Laker: ज‍िम लेकर (Jim Laker) वो अंग्रेज गेंदबाज जिसने करीब 68 साल पहले पूरी टीम ही समेटकर रख दी थी. उन्होंने 19 विकेट लेकर एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक कायम है. ज‍िम लेकर का आज जन्मद‍िन है. ज‍िम अगर आज जिंदा होते तो वो 102 साल के होते, उनका न‍िधन 1986 में हुआ था.

Advertisement
X
Jim Laker
Jim Laker

Jim Laker Birthady 8 February: ज‍िम लेकर क्रिकेट की दुन‍िया का वो गेंदबाज जिसने आज से करीब 68 साल पहले ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए टेस्ट मैच में 19 विकेट लेकर इत‍िहास रच दिया था. यह टेस्ट मैच साल 1956 में खेला गया था.

आज जिम लेकर का बर्थडे है. ज‍िम लेकर का जन्म 9 फरवरी 1922 को स‍िप्ले (यॉर्कशायर) में हुआ था, जबकि उनका निधन 23 अप्रैल 1986 को लंदन के प्यूटनी में हुआ. इंग्लैंड का यह गेंदबाज ज‍िम लेकर अगर आज जिंदा होते तो उनकी उम्र 102 साल होती. 

अंग्रेज बल्लेबाज जिम लेकर ने 68 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 19 विकेट लेकर उस टेस्ट मैच में इत‍िहास रच दिया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 84 रन पर सिमट गई थी.

पहली पारी में ज‍िम लेकर का बॉल‍िंग स्पेल 16.4-4-37-9 रहा. लेकर ने जहां 9 विकेट लिए, वहीं एकमात्र विकेट टॉनी लॉक (Tony Lock) को मिला. इस तरह ज‍िम लेकर उस पारी में 10 विकेट लेने से चूक गए थे. 

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पारी में 459 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पहली पारी में 84 रन पर आउट होने वाली ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम को फॉलोआन खेलने का मौका मिला.

Advertisement
jIM
Jim Laker 

फॉलोऑन खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी भी 205 रनों पर सिमटी. दूसरी पारी में तो ज‍िम लेकर अलग ही रंग में थे, उनका बॉल‍िंग स्पेल 51.2- 23-53-10 रहा. लेकर की ऐतिहासिक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पारी और 170 रनों से जीत हासिल की. इस तरह उस टेस्ट मैच में लेकर के नाम 20 में से 19 विकेट रहे. 

ऐसा रहा ज‍िम लेकर का रिकॉर्ड 

जिम लेकर के इस धाकड़ रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गेंदबाज को दोनों ही पारियों में 10-10 विकेट चटकाने पड़ेंगे, जो आज की तारीख में लगभग नामुमकिन नजर आता है. लेकर का निधन 23 अप्रैल 1986 को हुआ. 46 टेस्ट में 21.24 के एवरेज से वह कुल 193 विकेट लेने में कामयाब रहे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 450 मैचों में 18.41 के एवरेज से 1944 विकेट चटकाए थे.

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट

 1. जिम लेकर (इंग्लैंड): 19 विकेट (90 रन देकर), विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 1956 
2. सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड): 17 विकेट (159 रन देकर), विरुद्ध साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग (1913) 
3. नरेंद्र हिरवानी (भारत): 16 विकेट (136 रन देकर), विरुद्ध वेस्टइंडीज, चेन्नई, 1988 
4.बॉब मैसी (ऑस्ट्रेलिया): 16 विकेट (137 रन देकर), विरुद्ध इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1972 
5. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका): 16 विकेट (220 रन देकर), विरुद्ध इंग्लैंड, ओवल, 1998

Advertisement

टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक विकेट

1. जिम लेकर (इंग्लैंड): 10 विकेट (53 रन देकर), विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 1956 
2. अनिल कुंबले (भारत): 10 विकेट (74 रन देकर), विरुद्ध पाकिस्तान, दिल्ली 1999 
3.एजाज पटेल (न्यूजीलैंड): 10 विकेट (119 रन देकर), विरुद्ध भारत, मुंबई, 2021

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement