scorecardresearch
 

ACC Chairman Jay Shah: जय शाह लड़ेंगे ICC अध्यक्ष का चुनाव? आज ACC की मीटिंग में उन पर रहेंगी खास नजर

ACC की आज एनुअल जनरल मीटिंग इंडोनेशिया के बाली में होनी है. एसीसी के अध्यक्ष जय शाह इस मीटिंग में एक बड़ा फैसला ले सकते हैं. बता दें कि यह मीटिंग 2 दिन (30-31 जनवरी) तक चलेगी, जिसमें एशिया के सभी क्रिकेट बोर्ड के सदस्य हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह.
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह.

ACC Chairman Jay Shah: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की आज एनुअल जनरल मीटिंग होनी है. यह मीटिंग इंडोनेशिया के बाली में होगी. एसीसी के अध्यक्ष जय शाह इस मीटिंग में एक बड़ा फैसला ले सकते हैं. वो अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. जय शाह यह फैसला एक रणनीति के तहत ले सकते हैं.

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का चुनाव इसी साल नवंबर में होना है. ऐसे में जय शाह आईसीसी चेयरमैन का चुनाव लड़ने का प्लान बना सकते हैं. इसका पक्का फैसला एसीसी की मीटिंग में हो सकता है. बता दें कि यह मीटिंग 2 दिन (30-31 जनवरी) तक चलेगी, जिसमें एशिया के सभी क्रिकेट बोर्ड के सदस्य हिस्सा लेंगे.

हर 2 साल में होता है ACC चेयरमैन का चुनाव

बता दें कि जय शाह इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में सचिव के पद पर भी काम कर रहे हैं. दूसरी ओर ACC में जय शाह को अध्यक्ष पर पर कार्य करते हुए एक ही साल हुआ है. जबकि एसीसी में अध्यक्ष पद के लिए हर 2 साल में चुनाव होता है. यानी जय शाह का अभी एक साल का कार्यकाल बाकी है.

Advertisement

मगर ICC चुनाव को देखते हुए जय शाह बड़ा फैसला लेते हुए ACC अध्यक्ष पद से एक साल पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि जय शाह बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा कब देंगे, देंगे भी या नहीं? इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है.

ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी फैसला होगा

ACC की मीटिंग में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी फैसला लिया जाना है. इसके तहत एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट भी आता है. एसीसी के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स में अंडर-23, अंडर-19 और महिला एशिया कप भी शामिल रहेगा. फिलहाल स्टार के पास ही टीवी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास डिजिटल राइट्स हैं.

अगले एशिया कप का मेजबान भी तलाशना है

अगला एशिया कप 2025 में होना है, जो टी20 फॉर्मेट में कराया जाएगा. ऐसे में इस अगले बड़े टूर्नामेंट के वेन्यू (मेजबानी) को लेकर भी ACC की मीटिंग में फैसला लिया जाना है. एशिया कप 2025 की मेजबानी के लिए दो देश ओमान और UAE सबसे बड़े दावेदार हैं.

मगर इसमें एक समस्या भी है. दरअसल, ओमान और UAE अभी एसीसी के एसोसिएट देश हैं, जबकि मेजबानी सिर्फ फुल मेंबर को ही मिलती है. पिछला यानी 2023 का एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका-पाकिस्तान में हुआ था. यह टूर्नामेंट भारतीय टीम ने जीता था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement