Ishan Kishan Latest Update: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के निर्देश के बाद भी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन रणजी मैच खेलने नहीं पहुंचे. ऐसे में उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं, ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. उनकी जगह टीम में जितेश शर्मा और संजू सैमसन को शामिल किया गया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन ने शतक जड़कर खुद को साबित किया. वहीं केएल राहुल ने टेस्ट में शानदार विकेटकीपिंग की है. सेंचुरियन टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक लगाया.
ऐसे में 25 साल के ईशान किशन के भविष्य पर तलवार लटक रही है. हालांकि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले संकेत दिया था कि ईशान को भारतीय टीम में अपनी जगह पाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. इसे बाद भी ईशान रणजी मैच खेलने नहीं पहुंचे, झारखंड की टीम 12 जनवरी से महाराष्ट्र से पुणे में रणजी मैच खेल रही है. लेकिन टीम की लिस्ट से ईशान गायब दिखे .
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने पिछले महीने लगातार क्रिकेट शेड्यूल से मानसिक थकान की बात कहर ब्रेक लिया था. ब्रेक के बाद ईशान 'कौन बनेगा करोड़पति' में दिखे, वहीं दुबई में भी छुट्टियां मनाने पहुंचे.
इस दौरान उनका झारखंड की टीम के अधिकारियों से भी संपर्क से बाहर रहे. इसके बाद ईशान के रवैए पर सवाल उठे. ईशान ने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे, एशिया कप, वनडे वल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा रहने के बाद मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक का विकल्प चुना था.
ईशान ने JSCA से नहीं किया संपर्क
अब इस मामले में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सचिव देबाशीष चक्रवर्ती ने PTI को बताया, 'ईशान ने अपनी उपलब्धता के बारे में हमसे संपर्क नहीं किया. ईशान जैसे ही अपने बारे में बताएंगे, उनको प्लेइंग 11 में जगह दे दी जाएगी.' ऐसे में ईशान के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठ रहे हैं.
द्रविड़ का ईशान को लेकर था पॉजिटिव संदेश
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान से मैच से पहले स्पष्ट कर दिया कि ईशान किशन के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. द्रविड़ ने 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ईशान किशन अफगानिस्तान के खिलाफ सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जैसे ही वह खुद को उपलब्ध करवाएंगे, उनके नाम पर विचार होगा. वहीं राहुल द्रविड़ ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि लेकिन ईशान को इसके लिए प्रथम श्रेणी मैच में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.
ईशान किशन का ऐसा रहा करियर
ईशान किशन कुछ समय पूर्व तक टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट प्लेयर थे, उन्होंने सभी फॉर्मेट (दो टेस्ट, 27 वनडे, 32 टी20ई) में इतने मैच खेल चुके हैं, इसमें उनके नाम क्रमश: 78 रन, 933 रन, 796 रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट में 5 कैच, वनडे में 15 शिकार और टी20 में 16 शिकार हैं. वो आखिरी बार वनडे में वर्ल्ड कप के दौरान दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते दिखे थे. उनका आखिरी टी20 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में था.