scorecardresearch
 

India Vs Pakistan Conflict: भारत-पाक‍िस्तान के हालात पर आया क्रिकेट ऑस्ट्रेल‍िया का र‍िएक्शन, IPL और PSL पर दिया बड़ा बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर नजर रखे हुए है और अपने खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में है.बोर्ड ने यह भी बताया कि वह सरकार और क्रिकेट बोर्ड्स से नियमित सलाह ले रहा है.

Advertisement
X
Travis Head and Pat Cummins during in IPL 2025 (PTI)
Travis Head and Pat Cummins during in IPL 2025 (PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की नजर बनी हुई है.  CA ने एक बयान में कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और वहां मौजूद अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ लगातार संपर्क में है. भारत-पाक‍िस्तान के तनाव के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) का यह बयान आया है. 

Advertisement

CA ने कहा- हम पाकिस्तान और भारत की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. इसके लिए हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार, PCB, BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और स्थानीय अधिकारियों से नियमित सलाह और जानकारी ले रहे हैं. साथ ही हम वहां मौजूद अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ लगातार संपर्क में हैं. 

PSL vs IPL का एक साथ हो रहा आयोजन 
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को होगा. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च को हुआ और खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत के जवाबी प्रहार से थर्राया पाकिस्तान, PSL दुबई में श‍िफ्ट, कराची किंग्स-पेशावर जाल्मी का मैच टला

PSL और IPL में कौन से ख‍िलाड़ी हैं मौजूद... 
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद पीएसएल का ड्राफ्ट हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया.
यह भी पढ़ें: IPL पर पहले भी मंडराए थे संकट के बादल, फ‍िर BCCI ने निकाला था ये रास्ता, जानें आगे क्या हैं ऑप्शन

Advertisement

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे. आईपीएल की बात की जाए इसमें पैट कम‍िंस, ट्रेव‍िस हेड, जोश इंग्ल‍िश, जोश हेजलवुड, म‍िचेल मार्श, म‍िचेल स्टार्क समेत कई स्टार ख‍िलाड़ी खेल रहे हैं. 

PSL हुआ दुबई श‍िफ्ट
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अब अपनी सरजमीं छोड़ दुबई पहुंच गई है. पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच गुरुवार (9 मई) को होने वाला मुकाबला फिलहाल टाल दिया गया है. कराची और पेशावर का यह मैच रावलप‍िंडी (Rawalpindi Cricket Stadium) में होना था. जहां कल ही भारत की ओर से ड्रोन हमला हुआ था. इस वजह से स्टेड‍ियम को काफी नुकसान पहुंचा था. अब लीग के बाकी बचे मैच दुबई में खेले जाएंगे. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement