scorecardresearch
 

IPL 2025, Shardul Thakur: 'अपने आंकड़े देखा करें...' कमेंटेटर्स पर भड़क उठा ऋषभ पंत की टीम का क्रिकेटर

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहसिन खान की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था. शार्दुल ठाकुर मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब वो आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.

Advertisement
X
Shardul Thakur  (Courtesy: AP)
Shardul Thakur (Courtesy: AP)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) शानदार लय में दिख रही है. ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब गुजरात टाइटन्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की छह मैचों में ये चौथी जीत रही. गुजरात के खिलाफ जीत में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की अहम भूमिका रही. शार्दुल ने शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया के विकेट हासिल किए.

कमेंटेटर्स पर क्यों भड़क उठे शार्दुल?

इस मैच के बाद शार्दुल ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. शार्दुल ने इस दौरान आलोचकों को निशाने पर लिया. शार्दुल इस दौरान कमेंटेटर्स पर भी भड़क उठे. शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 में अब तक 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. वो अपनी टीम के लिए इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.

शार्दुल ठाकुर ने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी की है. कमेंट्री में कई बार आलोचना होती है. वे गेंदबाजों पर सख्त होने की कोशिश करते हैं. लेकिन आपको यह समझना होगा कि क्रिकेट एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां 200+ स्कोर बनाना आम बात हो चुका है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो मौकों पर स्कोर का बचाव किया है. हमने अच्छा स्कोर बनाया, पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई और यहां तक ​​कि बड़े फेरबदल के बावजूद हम टारगेट को डिफेंड करने में सफल रहे. आलोचना हमेशा होती रहेगी खासकर कमेंटेटरों की ओर से. स्टूडियो में बैठकर किसी की गेंदबाजी पर टिप्पणी करना आसान है, लेकिन वे मैदान पर असली तस्वीर नहीं देखते. मुझे यकीन है कि किसी की आलोचना करने से पहले उन्हें अपने खुद के आंकड़े देखने चाहिए.'

शार्दुल का ऐसा है रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहसिन खान की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था. शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब वो आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. शार्दुल ठाकुर ने साल 2015 में पंजाब किंग्स के साथ IPL डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने 101 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 105 विकेट लेने के अलावा 315 रन बनाए हैं. शार्दुल ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 129 विकेट चटकाने के अलावा 729 रन बनाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement