इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है. 1 मई (गुरुवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस (MI) ने 100 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम है. इससे पहले पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का भी सफर खत्म हो गया था.
... तीनों डिपार्टमेंट में बेरंग दिखी राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन कभी ना भूलने वाला रहेगा. ना तो बल्लेबाजों ने मिलकर अच्छा खेल दिखाया. वहीं टीम की गेंदबाजी बिखरी नजर आई. टीम की फील्डिंग भी कुछ खास नहीं रही और काफी सारे कैच छोड़े गए. साथ ही राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ की गेम प्लानिंग भी सटीक नहीं रही.
बैटिंग में केवल युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन में निरंतरता दिखी और वो अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. यशस्वी ने मौजूदा सीजन में अबतक 11 पारियों में 154.03 की स्ट्राइक रेट और 43.90 के एवरेज से 439 रन बनाए हैं. इसके बाद रियान पराग (282 रन), ध्रुव जुरेल (249) और संजू सैमसन (224) का नंबर आता है.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ शतकीय पारी खेली, लेकिन बाकी तीन मैचों में वो कुछ खास नहीं कर सके. मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो वैभव खाता नहीं खोल पाए. राजस्थान के फैन्स को सबसे ज्यादा निराश कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर ने किया. हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के ऊपर तवज्जो देते हुए उन्हें रिटेन करने का फैसला लिया, लेकिन ये निर्णय घातक साबित हुआ. हेटमायर 10 पारियों में केवल 187 रन बना सके हैं. अनुभवी बल्लेबाज नीतीश राण भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और उन्होंने 217 रन बनाए हैं.
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते राजस्थान रॉयल्स ने ऐसे मुकाबले भी गंवाए, जिसमें उसे जीत हासिल करनी चाहिए थी. उदाहरण के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबला सुपर ओवर तक खिंचा, जहां राजस्थान रॉयल्स को हार मिली. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विरुद्ध भी यह टीम हाथ में आया मुकाबला गंवा बैठी.
आर्चर-तीक्ष्णा भी रहे फीके, संजू की खली कमी
गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एक-दो मैचों में अपनी चमक दिखाई, लेकिन बाकी के मैचों में वो महंगे साबित हुए. आर्चर ने 11 पारियों में 9.66 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए. आर्चर की तरह स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने भी 10 विकेट चटकाए, लेकिन उनकी इकोनॉमी रेट भी 9.71 रही. संदीप शर्मा (9 विकेट), तुषार देशपांडे (6 विकेट) जैसे भारतीय तेज गेंदबाज भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.
संजू सैमसन की इंजरी ने भी राजस्थान रॉयल्स का खेल बिगाड़ा. संजू सैमसन ने इंजरी के चलते चार मैच मिस किए, जबकि तीन मैचों मे वो बतौर बल्लेबाज खेले और टीम की कप्तानी रियान पराग ने की. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन के रूप में एक अनुभवी कप्तान की भी कमी खेली. अब राजस्थान रॉयल्स बाकी तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके सम्मान बचाना चाहेगी.
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संजू सैमसन (इंजर्ड).