scorecardresearch
 

Digvesh Rathi Interview: इस IPL क्रिकेटर ने 'नोटबुक' सेलिब्रेशन पर तोड़ी चुप्पी, स्ट्रगल याद कर हुआ भावुक

दिग्वेश सिंह राठी आईपीएल 2025 में अपने 'नोटबुक' सेलिब्रेशन की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं. दिग्वेश ने शुरुआती दो मैचों में ये सेलिब्रेशन किया था. बीसीसीआई के एक्शन के बाद दिग्वेश अब विकेट लेने के बाद जमीन पर कुछ लिखते दिख जाते हैं.

Advertisement
X
दिग्वेश सिंह राठी और प्रियांश आर्य (फोटो-BCCI)
दिग्वेश सिंह राठी और प्रियांश आर्य (फोटो-BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी की फिरकी जमकर चली है. दिग्वेश आईपीएल 2025 में अबतक 9 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 7.27 रही है, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से शानदार माना जा सकता है.

दिग्वेश के लिए उनका सेलिब्रेशन बना 'मुसीबत'

दिग्वेश सिंह राठी आईपीएल 2025 में अपने 'नोटबुक' सेलिब्रेशन की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं. दिग्वेश ने शुरुआती दो मैचों में ये सेलिब्रेशन किया था. दिग्वेश ने विकेट लेने के बाद बल्लेबाज को हाथ से पत्र लिखने का इशारा किया था. इसके लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने दोनों मैचों में उनकी मैच फीस काटी थी.

बीसीसीआई के एक्शन के बाद दिग्वेश सिंह राठी अब विकेट लेने के बाद जमीन पर कुछ लिखते दिख जाते हैं. अब 'नोटब्रुक' सेलिब्रेशन पर दिग्वेश सिंह राठी ने चुप्पी तोड़ी है. दिग्वेश ने इस सेलिब्रेशन का सीक्रेट तो नहीं बताया, लेकिन ये जरूर कहा कि प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद उन्होंने उनका नाम लिखा था.

दिग्वेश सिंह राठी ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'सेलिब्रेशन की वजह से मैं सुर्खियों में हूं. प्रियांश आर्य मेरे दोस्त हैं. हमारी आपस में कुछ शर्त लगी थी. ऐसा कुछ नहीं लिखा था, उनका नाम मैंने नोटबुक में लिखा था. बीसीसीआई के बनाए रूल्स के खिलाफ नहीं जा सकते. इस सेलिब्रेशन को सीक्रेट ही रहने दीजिए.'

Advertisement

'मैं कुछ नया नहीं कर रहा...'

दिग्वेश सिंह राठी कहते हैं, 'मेरा मकसद अपनी टीम के लिए अच्छा करना रहता है. जो काम मुझे ऋषभ भाई (ऋषभ पंत) और जहीर सर (जहीर खान) ने दिया है, वो करता हूं. जो हो रहास वो अपने आप हो रहा है. मैं कुछ नया नहीं कर रहा हूं. जो काम दिया गया, वही कर रहा. जब मैंने कैम्प जॉइन किया था तो जहीर भाई और ऋषभ पंत ने कहा था कि मैं पहले ही मैच से खेलने जा रहा हूं. उन्होंने मुझे कहा था कि जैसी बॉलिंग कर रहा है, वैसे ही कर.'

दिग्वेश सिंह राठी ने आगे कहा, 'मैं जब बैटिंग करके थक जाता था तो बॉलिंग करता था. एक बार किसी कमेंटेटर ने कहा कि एक ओवर में 6 रन चाहिए और ये रन सिर्फ सुनील नरेन ही डिफेंड कर सकते हैं. तब मैंने पता करना चाहा कि ये सुनील नरेन कौन हैं. नरेन 'नकल बॉल डालते थे. इसके बाद मैंने भी 'नकल गेंद' का प्रयोग शुरू किया. नया बल्लेबाज उस गेंद को नहीं खेल पाता था. इंडिया खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन मैं फिलहाल जहां हूं, वहीं अच्छा करने को देख रहा हूं.'

दिग्वेश सिंह राठी दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन करके पहली बार सुर्खियों में आए थे. दिग्वेश अपने जीवन में आई कठिनाइयों को याद करते हुए इमोशनल नजर आए. दिग्वेश को इस बात का मलाल है कि वो अंडर-19 क्रिकेट भी नहीं खेल पाए. दिग्वेश ने कहा, 'तीन साल पहले तक स्ट्रगल ही था. 2022 में मैं अंडर-25 खेला था. वरना अंडर-19 भी नहीं खेला. अब तक स्ट्रगल ही रहा. मुझे अपनी कड़ी मेहनत पर पूरा भरोसा था.'

Advertisement

आईपीएल 2025 में दिग्वेश सिंह राठी ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद 'नोटबुक' जश्न मनाया था. तब दिग्वेश बल्लेबाज के काफी करीब आ गए थे. बीसीसीआई ने इस हरकरत के लिए उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया था और एक डिमेरिट अंक दिया. फिर दिग्वेश ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में नमन धीर का विकेट लेने के बाद हाथ से पत्र लिखने का इशारा किया था. बीसीसीआई ने इस बार दिग्वेश की 50 फीसदी मैच फीस काटी थी और दो डिमेरिट अंक दिए.

नरेन के अंदाज में बॉलिंग करते हैं दिग्वेश

दिग्वेश सिंह राठी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था. लेग-स्पिनर दिग्वेश गेंदें डालते समय सुनील नरेन की तरह गेंद को अपनी पीठ के पीछे छिपाते हैं. दिग्वेश ने 2024 में खेली गई दिल्ली प्रीमियर लीग में उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उस टूर्नामेंट में दिग्वेश 10 मैचों में 14 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement