scorecardresearch
 

MI vs GT Elimintor IPL 2025: आईपीएल एल‍िम‍िनेटर में श्रीलंकाई खिलाड़ी बदलेंगे गेम, ये हो सकती है GT-MI की प्लेइंग 11

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव होने तय हैं. जोस बटलर, कगिसो रबाडा जैसे प्लेयर्स स्वदेश लौट चुके हैं और प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स को उनकी कमी खलेगी. गुजरात टाइटन्स की तरह मुंबई इंडियंस को भी विदेशी खिलाड़ियों के जाने से नुकसान हुआ है.

Advertisement
X
Shubman GIll vs Hardik Pandya
Shubman GIll vs Hardik Pandya

GT vs MI Playing XI, IPL 2025 Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर में शुक्रवार (30 मई) को गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच टक्कर होनी है. एलिमिनेटर में हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी, जबकि विजेता टीम को दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा.

खराब शुरुआत के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही. वहीं गुजरात टाइटन्स ने पिछले चार सीजन में तीसरी बार प्ले ऑफ में जगह बनाई है और इस दौरान 2022 में अपने डेब्यू सीजन में खिताब भी जीता. हालांकि शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या दोनों को ही काफी कुछ साबित करना है.

अगर गुजरात टाइटन्स खिताब जीतती है तो भारत के नव नियुक्त टेस्ट कप्तान गिल की कप्तान के रूप में साख मजबूत होगी. हार्दिक पंड्या को पिछले साल टीम में वापसी पर हूटिंग का सामना करने के बाद फैन्स का प्यार वापस मिल गया है और आईपीएल ट्रॉफी से वह फ्रेंचाइजी के महान खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह पक्की कर लेंगे. हालांकि दोनों कप्तान को खिताब की तलाश में अपने सामने मौजूद मुद्दों का हल खोजना होगा.

Advertisement

प्लेइंग-11 में होंगे बड़े फेरबदल

देखा जाए तो इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव होने तय हैं. जोस बटलर, कगिसो रबाडा जैसे प्लेयर्स स्वदेश लौट चुके हैं और प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स को उनकी कमी खलेगी. बटलर के विकल्प के तौर पर टीम ने श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया है और वो इस मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं.

गुजरात टाइटन्स की तरह मुंबई इंडियंस को भी विदेशी खिलाड़ियों के जाने से नुकसान हुआ है. टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा के साथ रयान रिकल्टन ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज अब राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ चुका है. इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स और साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के साथ भी ऐसा ही है. 

ऐसे में मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, उनके हमवतन तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन और श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका को अपने साथ जोड़ा है. एलिमिनेटर में रोहित शर्मा के साथ जॉनी बेयरस्टो पारी का आगाज कर सकते हैं. वहीं चरिथ असलंका मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आ सकते हैं.

इस मुकाबले से पहले गुजरात टाइटन्स अधिक चिंतित होगी क्योंकि उसने प्लेऑफ से पहले लय गंवा दी है. टीम ने अपने पिछले दो मैच में हार के दौरान विरोधी टीमों को 465 रन बनाने दिए और प्लेऑफ में उसे गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा. टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मोहम्मद सिराज को पावरप्ले में टीम को सफलता दिलानी होगी.

Advertisement

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान को नई गेंद से संघर्ष करना पड़ा है जिससे गुजरात टाइटन्स की समस्याएं बढ़ गई हैं और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों पर दबाव बढ़ गया है जो मौजूदा सत्र में 23 विकेट के साथ टीम के लिए तुरुप का पत्ता साबित हुए हैं. तेज गेंदबाजी विभाग की कमजोरियों के अलावा स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान की प्रभावहीनता ने गेंदबाजी में टीम की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है.

बल्लेबाजी विभाग में शीर्ष तीन बल्लेबाजों साई सुदर्शन, गिल और जोस बटलर ने टीम को प्लेऑफ में जगह दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गुजरात टाइटन्स के मिडिल ऑर्डर में मौजूद शाहरुख खान और शेरफेन रदरफोर्ड सबसे अधिक भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं, जिससे मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की राह आसान नहीं होगी.

सूर्यकुमार पर फिर होंगी निगाहें

सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह मौजूदा सीजन में 640 रन बना चुके हैं. अगर वह विफल रहते हैं तो मुंबई की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाज जिस रन गति से रन जोड़ रहे हैं वह भी परेशानी का सबब है और हार्दिक को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. मध्यक्रम में तिलक वर्मा का खराब प्रदर्शन भी मुंबई के लिए चिंता का सबब है. वैसे गेंदबाजी मुंबई की मजबूत कड़ी रही है. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों की अगुवाई में मुंबई के गेंदबाज विरोधी टीम को खूब परेशान कर रहे हैं.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, चरिथ असलंका, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

फैंटेसी XI में ये होंगे बेस्ट: जॉनी बेयरस्टो, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, शेरफेन रदरफोर्ड, चरिथ असलंका, हार्दिक पंड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक 7 मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स को 5 मुकाबलों में जीत मिली. जबकि दो मैचों में मुंबई इंडियंस विजेता बनी. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले जो इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए, उसमें गुजरात गुजरात टाइटन्स ने जीत हासिल की थी.

गुजरात vs मुंबई H2H
कुल IPL मैच: 7
गुजरात ने जीते: 5
मुंबई ने जीते: 2

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जनत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस.

Advertisement

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन, चरिथ असलंका.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement