IPL 2025 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के लीग मुकाबले अब खत्म हो गए हैं. 4 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. इसमें आरसीबी, गुजरात, पंजाब और मुंबई इंडियंस है. 29 मई यानी गुरुवार को क्वालिफायर-1 टॉप की दो टीमों के बीच खेला जाएगा. लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के बाद चारों ही टीमों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि उनके कई स्टार और फॉर्म में रहे खिलाड़ी अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे और खेलते नजर नहीं आएंगे. बल्कि उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा गया है. आइए आपको पूरा लिस्ट बताते हैं...
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): प्लेऑफ के लिए अनुपलब्ध खिलाड़ी:
देवदत्त पडिक्कल
जैकब बेथेल
लुंगी एनगिडी
ये खिलाड़ी उनकी जगह जुड़े
मयंक अग्रवाल
टिम सिफर्ट
ब्लेसिंग मुजाराबानी
वहीं, आरसीबी के लिए एक बुरी खबर ये भी है कि उनके स्टार खिलाड़ी टिम डेविड इंजर्ड हैं. इस सीजन 100+ रन बनाने वालों में उनका स्ट्राइक रेट (185.14) का था. उनकी गैरहाज़िरी निचले क्रम में फिनिशिंग की ताकत को प्रभावित कर सकती है. हालांकि, जोश हेज़लवुड क्वालिफायर 1 के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: LSG vs RCB Highlights: लखनऊ को 6 विकेट से हराकर शान से टॉप-2 में पहुंची आरसीबी, कप्तान जितेश की तूफानी फिफ्टी
*संभावित प्लेइंग इलेवनः
1. विराट कोहली
2. फिल सॉल्ट
3. मयंक अग्रवाल
4. रजत पाटीदार (कप्तान)
5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
6. क्रुणाल पंड्या
7. टिम डेविड / लियाम लिविंगस्टोन
8. रोमारियो शेफर्ड
9. भुवनेश्वर कुमार
10. यश दयाल
11. जोश हेज़लवुड
12. सुयश शर्मा
---
गुजरात टाइटंस (GT)
प्लेऑफ़ के लिए अनुपलब्ध खिलाड़ी:
जोस बटलर
कगिसो रबाडा
ग्लेन फिलिप्स
उनकी जगह टीम में जुड़े खिलाड़ी
कुसल मेंडिस
दसुन शनाका
GT के कुल बैटिंग रनों का लगभग 73% योगदान शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन और जोस बटलर का रहा है. बटलर की गैरमौजूदगी में कुसल मेंडिस पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. एक और चिंता राशिद खान की फॉर्म है. इस सीजन उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 9.47 रही है. उन्हें अब तक 31 छक्के पड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: RCB के जीतते ही कोहली ने अनुष्का पर लुटाया प्यार, फ्लाइंग KISS वाला VIDEO वायरल
संभावित प्लेइंग इलेवन
1. शुभमन गिल (कप्तान)
2. बी साई सुदर्शन
3. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर)
4. शर्फेन रदरफोर्ड
5. शाहरुख खान
6. राहुल तेवतिया
7. राशिद खान
8. जेराल्ड कोएत्ज़ी
9. अरशद खान
10.साई किशोर
11. मोहम्मद सिराज
12. प्रसिद्ध कृष्णा
पंजाब किंग्स (PBKS)**
प्लेऑफ़ के लिए अनुपलब्ध खिलाड़ी:
मार्को यानसेन
ग्लेन मैक्सवेल
लॉकी फर्ग्यूसन
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
काइल जैमीसन
मिचेल ओवेन
PBKS की सबसे बड़ी ताकत इस सीजन में उनका भारतीय कोर रहा है - बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में. हालांकि, मार्को यानसेन की अनुपस्थिति निचले क्रम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की धार को प्रभावित कर सकती है. क्या काइल जैमीसन यह कमी पूरी कर पाएंगे? युजवेंद्र चहल, जो अंतिम दो लीग मैचों से बाहर थे, प्लेऑफ़ के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
1. प्रियांश आर्य
2. प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
3. जोश इंग्लिस
4. श्रेयस अय्यर (कप्तान)
5. नेहाल वढेरा
6. शशांक सिंह
7. मार्कस स्टोइनिस
8. अजमतुल्लाह उमरजई
9. काइल जैमीसन
10. हरप्रीत बराड़
11. अर्शदीप सिंह
12. युजवेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस (MI)
प्लेऑफ़ के लिए अनुपलब्ध खिलाड़ी:
विल जैक्स
रेयान रिकेल्टन
कॉर्बिन बॉश
विग्नेश पुथुर
उनकी जगह जुड़े खिलाड़ी
जॉनी बेयरस्टो
चरिथ असलंका
रिचर्ड ग्लीसन
रघु शर्मा
भले ही MI ने अपने पिछले तीन में से दो मैच गंवाए हैं, लेकिन वे अभी भी एक मजबूत टीम हैं. रेयान रिकेल्टन और विल जैक्स की अनुपस्थिति ज्यादा असर नहीं डालेगी. जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग और विकेटकीपिंग दोनों कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर भेजा जा सकता है, जबकि चरिथ असलंका या बेवन जैकब्स मिडल ऑर्डर को संभाल सकते हैं. असलंका पार्ट-टाइम स्पिन भी डाल सकते हैं.
मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
1. रोहित शर्मा
2. जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर)
3. सूर्यकुमार यादव
4. तिलक वर्मा
5. चरिथ असलंका / बेवन जैकब्स
6. हार्दिक पंड्या (कप्तान)
7. नामन धीर
8. मिचेल सैंटनर
9. दीपक चाहर
10. ट्रेंट बोल्ट
11. जसप्रीत बुमराह
12. कर्ण शर्मा