scorecardresearch
 

Virat Kohli, IPL 2025: कोहली की टुकटुक इनिंग्स भी बन रही जीत की गारंटी... ऐसे ही नहीं कहे जाते चेज मास्टर!

विराट कोहली चेज मास्टर कहे जाते हैं और उन्होंने इस सीजन भी उन्होंने इस बात पर मुहर लगाई है. आरसीबी ने इस सीजन चार मैचों में टारगेट का पीछा किया है और इन सभी में कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo-PTI)
Virat Kohli (Photo-PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का शानदार प्रदर्शन जारी है. 27 अप्रैल (रविवार) को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराया. मुकाबले में आरसीबी को जीत के लिए 163 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 9 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. आरीसीबी की मौजूदा सीजन में ये सातवीं जीत रही और वो अंकतालिका में अब टॉप पर आ चुकी है.

कोहली की धीमी इनिंग्स भी टीम को दिला रही जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली  की अहम भूमिका रही. कोहली ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. रनचेज के दौरान एक समय आरसीबी के 26 रनों पर तीन विकेट गिर गए थे. ऐसे में कोहली और क्रुणाल पंड्या के बीच 119 रनों की पार्टनरशिप ने आरीसीबी को जीत की स्थिति में ला खड़ा किया. 'प्लेयर ऑफ द मैच' क्रुणाल 73 रन बनाकर नाबाद लौटे.

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 45 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. ये आईपीएल 2025 में किसी बल्लेबाज का सबसे धीमा अर्धशतक रहा. कोहली ने टी20 क्रिकेट के लिहाज से भले ही धीमी बैटिंग की, लेकिन आरसीबी को इसी तरह के इनिंग्स की काफी जरूरत थी. कोहली एक छोर पर डटे रहे और सिंगल-डबल पर ज्यादा भरोसा किया. वहीं दूसरे एंड से क्रुणाल पंड्या ने रिस्क लिया और बड़े शॉट्स लगाए. कोहली यदि बड़ा शॉट मारने के चक्कर में जल्द आउट हो जाते तो आरसीबी की टीम मैच में काफी पिछड़ जाती.

Advertisement

विराट कोहली चेज मास्टर कहे जाते हैं और मौजूदा आईपीएल सीजन भी उन्होंने इस बात पर मुहर लगाई है. आरसीबी ने इस सीजन चार मैचों में टारगेट का पीछा किया है और इन सभी में कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इन चार मैचों में कोहली तीन बार नॉटआउट रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 245 की औसत से 245 रन बनाए हैं.

IPL 2025 में रनचेज में विराट कोहली
59* (36) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
62* (45) बनाम राजस्थान रॉयल्स
73* (54) बनाम पंजाब किंग्स
51 (47) बनाम दिल्ली कैपिटल्स

कोहली ने अपनी टुकटुक इनिंग्स पर क्या कहा?

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद कहा, 'यह विकेट अन्य मैचों से बहुत अलग था. रनचेज के दौरान मैं डगआउट से पता करता हूं कि हम सही रास्ते पर हैं या नहीं, मेरी भूमिका क्या है. मैं कोशिश करता हूं कि सिंगल और डबल पर फोकस करूं, बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाऊं. इस साल आप बस आकर गेंद को हिट नहीं कर सकते.'

विराट कोहली आईपीएल 2025 में अब ऑरेन्ज कैप की रेस में सबसे आगे निकल चुके हैं. कोहली ने 10 मैचों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले. कोहली का इस दौरान स्ट्राइक-रेट 138.87 रहा है. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में कोहली का स्ट्राइक-रेट सबसे कम है. हालांकि ये मायने नहीं रखता क्योंकि उनकी टीम जीत रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement