इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-9 में गुरुवार (28 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रनों से हराया था. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
ऋषभ पंत बनाएंगे ये रिकॉर्ड
इस मुकाबले में सबकी निगाहें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर होंगी. ऋषभ इस मुकाबले में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऋषभ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में अमित मिश्रा की बराबरी पर हैं. पंत और मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL में 99-99 मैच खेले हैं.
𝗞𝗵𝗮𝗺𝗺𝗮 𝗚𝗵𝗮𝗻𝗶 Jaipur 🩷
KulCha, Chai aur ek badhiya shaam ka rahega intezaar 🫶#IPL2024 #RRvDC #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/cyGIsHXnqk— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 28, 2024
कार दुर्घटना के कारण 453 दिन बाहर रहने के बाद पंत पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में उनके नए घरेलू मैदान पर वापसी करते हुए सिर्फ 13 गेंद (18 रन) टिक पाए थे. पंत ने हालांकि विकेट के पीछे प्रभावित किया और जितेश शर्मा को स्टंप भी किया. अपने पहले मैच की शुरुआती घबराहट से उबरने के बाद पंत जल्द ही लय हासिल करने को बेताब होंगे क्योंकि उन्हें ट्रेंट बोल्ट,रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी गेंदबाजों का सामना करना है.
मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पहले मैच में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श से पारी का आगाज कराने का विकल्प चुना था. जिससे कि यह जोड़ी पर्याप्त रन बनाकर मध्य क्रम में पंत के ऊपर से दबाव कम कर दे. ये दोनों हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और दबाव पंत पर आ गया.
विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने हालांकि नाबाद 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे दिल्ली की टीम एक समय सात विकेट पर 138 रन बनाकर मुश्किल में घिरी होने के बावजूद नौ विकेट पर 174 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही. पोरेल का इस्तेमाल 'इम्पैक्ट प्लेयर' के रूप में किया गया था, जिससे दिल्ली के पास एक गेंदबाज कम हो गया.
ईशांत की चोट से बढ़ी दिल्ली की टेंशन
समस्या उस समय और बढ़ गई जब ईशांत शर्मा का टखना मुड़ गया. इस तेज गेंदबाज के कुछ मैचों से बाहर रहने की संभावना है. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी से भी टीम को काफी उम्मीद होंगी. पिछले मैच में सवाई मानसिंह स्टेडियम की सूखी पिच पर राजस्थान रॉयल्स की जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा था.
संजू सैमसन के नाबाद 82 रनों की बदौलत हालांकि रॉयल्स की टीम 20 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही. लगातार पांचवीं बार रॉयल्स के सत्र के पहले मैच में अर्धशतक जड़कर सैमसन ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपना दावा पेश किया है.
दोनों टीमों के बीच ऐसा है रिकॉर्ड
रियान पराग भी अच्छी लय में नजर आए हैं. रॉयल्स के शीर्ष चार बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने का प्रयास करेंगे और ऐसे में कुलदीप तथा अक्षर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. रॉयल्स के गेंदबाज भी अच्छी लय में दिखे हैं. बोल्ट ने नई गेंद से प्रभावित किया है तो संदीप शर्मा ने डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम ने सुपर जायंट्स को पिछले मैच में छह विकेट पर 173 रन पर रोक दिया था. देखा जाए तो आईपीएल में दिल्ली और राजस्थान के बीच अबतक 27 मुकाबले खेले गए हैं. इन 27 मैचों में से दिल्ली ने 13 जीते हैं, जबकि राजस्थान को 14 मौकों पर जीत हासिल हुई.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियन.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप.