scorecardresearch
 

IPL 2024 RCB vs SRH Match Highlights: कब टूटेगा टी20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड? IPL टीमों को लगानी होगी और ज्यादा ताकत

IPL 2024 सीजन में टूर्नामेंट इतिहास के टॉप-3 बड़े स्कोर बने. पहले हैदराबाद टीम ने 277 रन बनाते हुए IPL में सबसे बड़े 263 रनों के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके ठीक एक हफ्ते बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 272 रन जड़ दिए थे. अब 12 दिन बाद हैदराबाद टीम ने 287 रनों का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है.

Advertisement
X
सनराइजर्स हैदराबाद टीम.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम.

IPL 2024 RCB vs SRH Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब ऐतिहासिक बनता जा रहा है. इस एक ही सीजन में आईपीएल इतिहास के टॉप-3 बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बना है. इसमें दो बार पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

पहले हैदराबाद टीम ने 277 रन बनाते हुए IPL में सबसे बड़े 263 रनों के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके ठीक एक हफ्ते बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 272 रन जड़ दिए थे. अब 12 दिन बाद हैदराबाद टीम ने 287 रनों का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है.

यह भी पढ़ें: रनों के पहाड़ तले दबी विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु... ऐतिहासिक स्कोर बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद जीती

आईपीएल टीमों को लगाना होगा एड़ी चोटी का जोर

यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. इस एक ही आईपीएल सीजन में टॉप-3 स्कोर का रिकॉर्ड कायम हो गया है, मगर अब भी ओवरऑल टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है कि टूटने का नाम नहीं ले रहा है. इसे तोड़ने के लिए IPL टीमों को अब और भी ज्यादा ताकत झोंकनी होगी.

Advertisement

टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल टीम के नाम है, जिसने पिछले ही साल यानी 2023 में बनाया था. नेपाल टीम ने मंगोलिया के खिलाफ चीन के हांगझोउ में 3 विकेट पर 314 रनों का स्कोर बनाया था. इस धांसू रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आईपीएल टीमों को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. हालांकि इस लिस्ट में दूसरा नाम सनराइजर्स हैदराबाद का ही है.

टी20 क्रिकेट इतिहास के टॉप-5 बड़े स्कोर

314/3  -  नेपाल Vs मंगोलिया  -  हांगझोउ 2023
287/3  -  सनराइजर्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  -  बेंगलुरु 2024
278/3  -  अफगानिस्तान Vs आयरलैंड  -  देहरादून 2019
278/4  -  चेक रिपब्लिक Vs तुर्की  -  इल्फोव काउंटी 2019
277/3  -  सनराइजर्स हैदराबाद Vs मुंबई इंडियंस  -  हैदराबाद 2024

आइए जानते हैं IPL 2024 सीजन में किस तरह बने टॉप-3 स्कोर...

- सबसे पहले हैदराबाद टीम ने ही आईपीएल इतिहास में 263 रनों के सबसे स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा था. 27 मार्च को हैदराबाद टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन ठोक दिए थे और मुकाबला 31 रनों से जीत लिया था.

यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचा सबसे तेज शतक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड... ट्रेविस हेड ने उड़ाए गेंदबाजों के होश

- इस मुकाबले के ठीक एक हफ्ते बाद यानी 8वें दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के बल्लेबाजों ने अपनी चमक दिखाई और 272 रन बनाते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया. तब यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ.

Advertisement

- केकेआर ने यह स्कोर 3 अप्रैल को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ विशाखापत्तनम के मैदान पर बनाया था. यह मैच श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता टीम ने 106 रनों से जीता था.

- मगर अब सोमवार (15 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया और एक बार फिर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा और टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. हैदराबाद टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाए और यह मैच 25 रनों से जीत लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement