IPL 2024, PBKS Vs MI Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में आज (18 अप्रैल) पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच मल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
इस समय पॉइंट्स टेबल में पंजाब और मुंबई लगभग बराबरी पर ही खड़े हैं. दोनों ही टीमों ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से 2 जीते और 4 हारे हैं. गब्बर यानी शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम 8वें और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम 9वें नंबर पर काबिज है.
गब्बर के बगैर मैदान में उतरेगी पंजाब किंग्स
मगर शिखर धवन चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. वो अब तक ठीक नहीं हुए हैं. ऐसे में उनकी जगह सैम करन कप्तानी संभाल रहे हैं. गब्बर की गैरमौजूदगी में पंजाब टीम को जीत के लिए पूरा जोर लगाना होगा. पंजाब टीम में इस समय करन के अलावा शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
पंजाब और मुंबई के बीच बराबर की टक्कर
मुंबई और पंजाब के बीच हमेशा ही रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमें अब भी आमने-सामने आई हैं, तब बराबर की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच खेले गए, जिसमें मुंबई ने 16 और पंजाब ने 15 मुकाबले जीते हैं. पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब का पलड़ा भारी रहा, जिसने 3 मैच जीते हैं.
मुंबई Vs पंजाब हेड-टु-हेड
कुल मैच: 31
मुंबई जीता: 16
पंजाब जीता: 15
ये हो सकती है मुंबई-पंजाब की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा.
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और गेराल्ड कोएत्जी.
इस तरह बना सकते हैं फैंटेसी इलेवन
फैंटेसी इलेवन में आप बुमराह, रोहित, सैम करन या पंड्या में से किसी को कप्तान बना सकते हैं. साथ ही इनमें से ही किसी को उप-कप्तान भी बना सकते हैं.
फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट
विकेटकीपर- ईशान किशन, जितेश शर्मा
बल्लेबाज - रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शशांक सिंह.
ऑलराउंडर - हार्दिक पंड्या, सैम करन
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, आकाश मधवाल