scorecardresearch
 

MS Dhoni IPL Batting: इस नियम के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे धोनी? आईपीएल 2024 में अब तक मैदान में नहीं उतरे

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने धांसू अंदाज में शुरुआत की और अब तक अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. मगर यहां देखने वाली बात ये है कि धोनी की अब तक बल्लेबाजी नहीं आई है. जबकि पहले मैच में चेन्नई टीम ने 4 और दूसरे मुकाबले में 6 विकेट तक गंवा दिए थे.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी. (File Photo)
महेंद्र सिंह धोनी. (File Photo)

MS Dhoni IPL Batting: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में 5 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धांसू अंदाज में शुरुआत की है. टीम इस बार नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में खेल रही है. जबकि महेंद्र सिंह धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं.

चेन्नई टीम ने अब तक अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. मगर यहां देखने वाली बात ये है कि धोनी की अब तक बल्लेबाजी नहीं आई है. जबकि पहले मैच में चेन्नई टीम ने 4 और दूसरे मुकाबले में 6 विकेट तक गंवा दिए थे.

धोनी के लिए बनाया ये खास प्लान बनाया

दरअसल, धोनी के लिए टीम मैनेजमेंट और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक खास प्लान बनाया है. वो धोनी को 8वें नंबर पर उतारना चाहते हैं, ताकी शानदार अंदाज में मैच फिनिश हो सके.

ऐसे में धोनी की बैटिंग के बीच में इम्पैक्ट प्लेयर नियम आ रहा है. यह बात खुद चेन्नई टीम के बैटिंग कोच माइकल हसी ने स्वीकार की है. 

कोच से बात करके ही बैटिंग ऑर्डर नीचे किया

Advertisement

हसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हेड कोच फ्लेमिंग (स्टीफन) से बात करने के बाद ही हमने धोनी का बैटिंग ऑर्डर इतना नीचे किया है. इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण हर टीम में एक्स्ट्रा बल्लेबाज और एक्स्ट्रा गेंदबाज खेलता है. इस कारण बैटिंग ऑर्डर में गहराई आ गई है, इसीलिए धोनी को हमने नंबर-8 पर रखा है. धोनी इस वक्त नेट्स में अच्छी बैटिंग कर रहे हैं.'

अटैकिंग गेम किसी भी हाल में नहीं छोड़ना है

उन्होंने कहा, 'बैटिंग ऑर्डर में इतनी गहराई होने के कारण खिलाड़ियों को अटैकिंग गेम खेलने के लिए खुली छूट दी गई है. यह साफ कह दिया गया है कि यदि टॉप ऑर्डर थोड़ा भी कन्फ्यूजन हो तो उन्हें बस अटैक करना है. इस बीच यदि खिलाड़ी आउट भी होते हैं तो उन्हें पूरा सपोर्ट मिलेगा, लेकिन अटैकिंग गेम नहीं छोड़ना है. फ्लेमिंग का एक ही कहना है, हमें बस तेज खेलना है और इसी तरह खेलते रहना है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement