scorecardresearch
 

IPL 2024 MI Vs RCB Playing 11: विराट कोहली पर हमेशा भारी रहे रोहित शर्मा... आज ये हो सकती है मुंबई-बेंगलुरु की प्लेइंग-11

IPL 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. विराट कोहली की टीम बेंगलुरु पर हमेशा ही रोहित शर्मा की मुंबई भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 20 में जीत दर्ज की है. जबकि 14 में बेंगलुरु को जीत मिली है.

Advertisement
X
विराट कोहली और रोहित शर्मा. (@BCCI)
विराट कोहली और रोहित शर्मा. (@BCCI)

IPL 2024 MI Vs RCB Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम ने अपने पिछले 3 मैच हारे हैं. उसने अब तक 5 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने भी 4 में से सिर्फ एक मैच जीता है. ऐसे में यह मैच जीतकर दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगी.

RCB पर हमेशा भारी रही है मुंबई इंडियंस

वैसे विराट कोहली की टीम बेंगलुरु पर हमेशा ही रोहित शर्मा की मुंबई भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 20 में जीत दर्ज की है.

जबकि 14 में बेंगलुरु को जीत मिली है. मगर पिछले 5 मुकाबले देखें तो इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है. पिछले 5 मैचों में से आरसीबी ने 4 जीते हैं.

Advertisement

मुंबई Vs बेंगलुरु हेड-टु-हेड

कुल मैच: 34
मुंबई जीता: 20
बेंगलुरु जीता: 14

ये हो सकती है बेंगलुरु-मुंबई की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/आकाश मधवाल (इम्पैक्ट प्लेयर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, सौरव चौहान/हिमांशु शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.

इस तरह बना सकते हैं अपनी फैंटेसी-11

फैंटेसी इलेवन में आप विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या या जसप्रीत बुमराह में से किसी को कप्तान बना सकते हैं. बाकी इनमें से ही किसी दूसरे को उप-कप्तान बना सकते हैं.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट

विकेटकीपर- ईशान किशन, दिनेश कार्तिक.
बल्लेबाज - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव.
ऑलराउंडर - हार्दिक पंड्या, मोहम्मद नबी, कैमरन ग्रीन.
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement