scorecardresearch
 

IPL 2024, DC vs SRH Highlights: हेड के बाद नटराजन ने बरपाया कहर... हैदराबाद की लगातार चौथी जीत, घर में हारी दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो ट्रेविस हेड और टी. नटराजन रहे. मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार चौथी जीत रही.

Advertisement
X
SRH Team (@BCCI)
SRH Team (@BCCI)

IPL Live Score, DC vs SRH: आईपीएल 2024 के मैच नंबर-35 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 67 रनों से हरा दिया. शनिवार (20 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने मेजबान टीम को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पारी 199 रनों पर सिमट गई. सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार चौथी जीत रही. हैदराबाद अब सात मैचों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में तीन जीत के साथ सातवें स्थान पर है.

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सर्वाधिक 65 रन बनाए, लेकिन वह नाकाफी था. जेक ने 18 गेंदों की पारी में 5 चौके और सात छक्के लगाए. कप्तान ऋषभ पंत ने भी 35 गेंदों पर 44 रनों की धीमी पारी खेली. इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 42 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं नीतीश रेड्डी को दो विकेट मिला.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का स्कोर कार्ड: (199/10, 19.1 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
पृथ्वी शॉ 16 वॉशिंगटन सुंदर 1-16
डेविड वॉर्नर 1 भुवनेश्वर कुमार 2-25
जेक फ्रेजर-मैकगर्क 65 मयंक मार्कंडे 3-109
अभिषेक पोरेल 42 मयंक मार्कंडे 4-135
ट्रिस्टन स्टब्स 10 नीतीश रेड्डी 5-154
ललित यादव 7 टी. नटराजन 6-166
अक्षर पटेल 6 टी. नटराजन 7-199
एनरिक नॉर्किया 0 टी. नटराजन 8-199
कुलदीप यादव 0 टी. नटराजन 9-199
ऋषभ पंत 44 नीतीश रेड्डी 10-199

हेड-शाहबाज-अभिषेक की तूफानी बैटिंग

Advertisement

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी तूफानी रही. 5 ओवरों में ही उसने 100 से ज्यादा रन बना लिए. आईपीएल के इतिहास में ओवर्स के हिसाब से यह किसी टीम का सबसे तेज शतक रहा. देखा जाए तो हेड-अभिषेक के बीच महज 6.2 ओवरों में 131 रनों की साझेदारी हुई. अभिषेक ने 12 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. अभिषेक शर्मा को कुलदीप यादव ने चलता किया. कुलदीप ने इसके बाद उसी ओवर में एडेन मार्करम को भी सस्ते में निपटा दिया. बाद में कुलदीप ने ट्रेविस हेड को भी चलता किया, जो 32 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हुए. हेड ने अपनी तूफानी पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाए.

ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद रनगति में जरूर गिरावट आई, लेकिन तब भी सनराइजर्स की टीम विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. हेड-अभिषेक के बाद नीतीश रेड्डी और शाहबाज अहमद ने उपयोगी पारियां खेलीं. शाहबाज अहमद ने 29 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं नीतीश रेड्डी ने 27 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. नीतीश ने अपनी पारी में 2 चौके और दो छक्के लगाए. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड: (266/7, 20 ओवर्स)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अभिषेक शर्मा 46 कुलदीप यादव 1-131
एडेन मार्करम 1 कुलदीप यादव 2-133
ट्रेविस हेड 89 कुलदीप यादव 3-154
हेनरिक क्लासेन 15 अक्षर पटेल 4-154
नीतीश कुमार रेड्डी 37 कुलदीप यादव 5-221
अब्दुल समद 13 मुकेश कुमार 6-250
पैट कमिंस 1 रनआउट 7-256

आईपीएल में सबसे तेज टीम शतक (ओवरों के अनुसार)
5 ओवर- एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
6 ओवर- सीएसके बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2014
6 ओवर- केकेआर बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017
6.5 ओवर- सीएसके बनाम एमआई, मुंबई, 2015
7 ओवर- एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

एसआरएच के लिए उच्चतम स्कोर (पावरप्ले में)
84 (26)- ट्रेविस हेड बनाम डीसी, दिल्ली
62*(25)- डेविड वॉर्नर बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2019
59*(20)- ट्रेविस हेड बनाम एमआई, हैदराबाद , 2024
59*(23)- डेविड वॉर्नर बनाम सीएसके, हैदराबाद, 2015

आईपीएल में उच्चतम पावरप्ले स्कोर
125/0- एसआरएच बनाम डीसी, 2024*
105/0- केकेआर बनाम आरसीबी, 2017
100/2- सीएसके बनाम पीबीकेएस, 2014
90/0- सीएसके बनाम एमआई, 2015
88/1- केकेआर बनाम डीसी, 2024*

आईपीएल में पहले 10 ओवर के बाद उच्चतम स्कोर
158/4- एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
148/2- एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
141/2- एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
135/1- केकेआर बनाम डीसी, वाइजैग, 2024

एक आईपीएल पारी में सर्वाधिक छक्के
22 - एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
22 - एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
21 - आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
20 - आरसीबी बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016
20 - डीसी बनाम जीएल, दिल्ली, 2017
20 - एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024

Advertisement

आईपीएल में उच्चतम स्कोर
287/3- एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु 2024
277/3- एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद 2024
272/7- केकेआर बनाम डीसी, वाइजैग 2024
266/7- एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली 2024
263/5- आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु 2013

इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव हुए. ईशांत शर्मा इंजरी के चलते यह मैच नहीं खेल पाए, ऐसे में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया. वहीं सुमित कुमार की जगह ऑलराउंडर ललित यादव भी यह मैच खेलने उतरे. डेविड वॉर्नर ने भी इंजरी से उबरकर इस मैच के लिए टीम में वापसी की. 

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मुकाबले जीते हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैचों में जीत हासिल हुई. इससे पहले दोनों टीम जब आख‍िरी बार एक-दूसरे से भ‍िड़ी थीं, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 रनों से मैच जीत लिया था.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद, मुकेश कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement