बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ढाका पहुंच गई है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश के लौटने के बाद टीम इंडिया सोमवार की सुबह बांग्लादेश के लिए रवाना हुई. आधे घंटे से ज्यादा के सफर के बाद सुबह पौने नौ बजे के करीब टीम इंडिया ढाका पहुंच गई.
टीम इंडिया 10 जून से फतुल्लाह में सीरीज का इकलौता टेस्ट मैच खेलेगी.
Kolkata: Indian Cricket Team departs for India-Bangladesh series. pic.twitter.com/EViIbwfeRv
— ANI (@ANI_news) June 8, 2015
रवानगी से पहले कप्तान विराट कोहली ने जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि अब सीखने की नहीं जीतने की बारी है.
दूसरी ओर टीम इंडिया के डॉयरेक्टर रवि शास्त्री ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश के लिए टीम इंडिया को किसी और कोच की जरूरत नहीं है. और अगर जरूरत पड़ी, तो शास्त्री खुद कोच की भूमिका निभाएंगे.