India Vs Zimbabwe LIVE SCORE IND vs ZIM LIVE T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का स्कोर खड़ा किया, सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 बॉल में 61 रनों की पारी खेली और मैच को पलट दिया. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई और उसके लगातार विकेट गिरते गए. अंत में टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीत लिया.
भारत की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड से भिड़ंत, जान लें शेड्यूल और टीमें
🚨 SEMI-FINAL CONFIRMED 🚨
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) November 6, 2022
England will take on India at the Adelaide Oval for a place in the #T20WorldCup final.
Huge. 🏴🇮🇳 pic.twitter.com/htsJsDPmbJ
टीम इंडिया ने अपने ग्रुप में टॉप किया है, ऐसे में उसे दूसरे ग्रुप की नंबर-2 टीम से भिड़ना है. यानी 10 नवंबर को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा, यह मैच एडिलेड में खेला जाना है. टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से दो कदम ही दूर है.
सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल-
• न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
• भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)
सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये टीमें
• ग्रुप-1: न्यूजीलैंड, इंग्लैंड
• ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान
भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप किया है. भारत के पांच मैच में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 प्वाइंट हो गए हैं. जबकि ग्रुप-2 से जो दूसरी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है वह पाकिस्तान है, जिसके 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ 6 प्वाइंट हैं.

टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ बना ली है और अब सिर्फ औपचारिकताएं ही बाकी हैं. जिम्बाब्वे ने अपना सातवां विकेट भी गंवा दिया है और अब आखिरी 5 ओवर बाकी हैं. जिम्बाब्वे को जीत के लिए 30 बॉल में 83 रन चाहिए.
टीम इंडिया का जलवा जारी है और जिम्बाब्वे ने यहां घुटने टेकने शुरू कर दिए हैं. सिर्फ 36 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की स्विंग और धार का जिम्बाब्वे प्लेयर्स के पास कोई जवाब नहीं है.
पहला विकेट- 1-0, 0.1 ओवर
दूसरा विकेट- 2-2, 1.4 ओवर
तीसरा विकेट- 3-28, 5.6 ओवर
चौथा विकेट- 4-31, 6.4 ओवर
पांचवां विकेट- 5-36, 7.3 ओवर
जिम्बाब्वे के लिए चीज़ें लगातार खराब होती जा रही हैं, 6 ओवर में टीम का स्कोर 28 रन पर तीन विकेट हो गया है. मोहम्मद शमी ने शॉन विलियम्स को आउट कर दिया है. बता दें कि भारत ने जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया है.
टीम इंडिया के बॉलर्स ने जिम्बाब्वे पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. भुवनेश्वर कुमार के बाद अब अर्शदीप सिंह ने जिम्बाब्वे को झटका दिया है. रेगिस चकाबवा बिना खाता खोले हुए आउट हो गए हैं और जिम्बाब्वे का स्कोर 1.4 ओवर में 2/2 हो गया है.
187 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को पहली बॉल पर ही झटका लगा है. वीज़ली मधावेरे पहली बॉल पर ही अपना कैच विराट कोहली को थमा बैठे और आउट हो गए. जिम्बाब्वे का स्कोर- 0/1, 0.1 ओवर
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 बॉल में 61 रनों की पारी खेली और जिम्बाब्वे के खिलाफ पूरा गेम ही पलट दिया. एक वक्त पर टीम इंडिया 101 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी और बड़े स्कोर के लिए तरस रही थी. लेकिन सूर्या ने कुछ ही गेंद में मैच का पाला भारत की ओर कर दिया.
सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में 6 चौके, 4 छक्के जमाए और जिम्बाब्वे के बॉलर्स की धुनाई कर दी. वह इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं. सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप भारत के लिए सबसे बड़े गेमचेंजर बनते दिख रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव की इस पारी के दमपर ही भारत ने 20 ओवर में 186 का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत जाती है तब वह अपने ग्रुप की टॉपर होगी और उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना होगा.
Rush to your 📺 now, the first innings of #INDvZIM is heading towards a dramatic finish! 🥶
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 6, 2022
Show that you #BelieveInBlue and enjoy the slog overs from this ICC Men's #T20WorldCup clash, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar#INDvsZIM pic.twitter.com/qZ7vcHfvkd
सूर्यकुमार यादव एक ऐसी पारी खेल रहे हैं, जिसे देखने का अपना मज़ा है. उनके हर शॉट उनकी काबिलियत को दर्शा रहे हैं. जब से सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं, मैच की पूरी दशा और दिशा बदल गई है. भारत का स्कोर 18 ओवर में 152 तक पहुंच गया है.
टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव एक बार फिर संकटमोचक बनकर सामने आए हैं और मैच को फिर भारत के पक्ष में करते हुए दिख रहे हैं. टीम इंडिया ने 101 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, सूर्यकुमार यादव यहां अपने इशारों पर जिम्बाब्वे के बॉलर्स को नचा रहे हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया बैकफुट पर जाती दिख रही है. इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे ऋषभ पंत सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं, उनका एक शानदार कैच लपका गया है. भारत को पिछले कुछ ओवर में लगातार झटके लगे हैं और अब टीम बैकफुट पर है.
भारत के विकेट-
• 1-27 रोहित शर्मा 3.5 ओवर
• 2-87 विराट कोहली 11.5 ओवर
• 3-95 केएल राहुल 12.2 ओवर
• 4-101 ऋषभ पंत 13.3 ओवर
पिछले एक-दो ओवर में मैच में काफी कुछ बदल गया. विराट कोहली 26 रन बनाकर आउट हुए हैं, उनके आउट होने के तुरंत बाद केएल राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी की. लेकिन उसकी अगली ही बॉल पर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे. अब हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं, टीम इंडिया को अंत में धमाल की उम्मीद है. भारत का स्कोर 13 ओवर, 98/3
टीम इंडिया की पारी के 11 ओवर पूरे हो गए हैं और अब स्कोर 85 रन हो गया है. केएल राहुल 44, विराट कोहली 25 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. आखिरी नौ ओवर में अब टीम इंडिया की कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की है. विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है.
विराट कोहली के क्रीज पर आते ही टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ रनों की बरसात कर दी है. 9 ओवर में भारत का स्कोर 71 रन हो गया है और अभी एक विकेट गिरा है. विराट कोहली 35 और केएल राहुल 15 रन पर नाबाद खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं, पारी के चौथे ओवर में रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. भारत का स्कोर 3.5 ओवर में 27/1 हो गया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं, रोहित शर्मा के लिए यह मैच खास है क्योंकि बतौर कप्तान यह उनका 50वां टी-20 इंटरनेशनल है.
A Special Half-century! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) November 6, 2022
Congratulations to @ImRo45 on his 5⃣0⃣th T20I game as #TeamIndia Captain! 👏 👏
Follow the match 👉 https://t.co/shiBY8Kmge #T20WorldCup | #INDvZIM pic.twitter.com/6JfkMV99HU
जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11: वेस्ली मधेवेरे, क्रेग इर्विन (कप्तान), रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), सीन विलियमस, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रेयान बर्ल, तेंदई चतारा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंग्टन मसाकाद्जा और ब्लेसिंग मुजराबानी.
भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. रोहित ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक की जगह युवा ऋषभ पंत को मौका दिया गया.
T20 WC 2022. India won the toss and elected to bat. https://t.co/shiBY8Kmge #INDvZIM #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) November 6, 2022
जिम्बाब्वे: क्रेग इर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और सीन विलियमस.
रिजर्व प्लेयर: तनाका चिवंगा, इनोसेंट काया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी और विक्टर न्याउची.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
Hello from Melbourne! 👋#TeamIndia set for their clash against Zimbabwe. 👍 👍#T20WorldCup | #INDvZIM pic.twitter.com/KPFWiLVnHW
— BCCI (@BCCI) November 6, 2022
Preps ✅
— BCCI (@BCCI) November 6, 2022
Just over an hour away from the LIVE action! 👌 👌#TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvZIM pic.twitter.com/jVRcppWtjj
भारत और जिम्बाब्वे के बीच ये सुपर-12 के ग्रुप-2 का आखिरी मैच है. भारतीय टीम ने ग्रुप में अब तक अपने 4 में से तीन मैच जीते हैं. इस दौरान पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हराया है. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही हार मिली है. वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की टक्कर जिम्बाब्वे से होनी है. यह मैच थोड़ी देर में मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. भारतीय टीम पहले ही 6 अंक के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. यह मैच सिर्फ एक औपचारिक रहेगा.