scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs ZIM LIVE T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप टॉपर बना भारत, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

aajtak.in | 06 नवंबर 2022, 5:15 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज में अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया अपने ग्रुप की टॉपर बन गई है और उसका सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला तय हो गया है.

India Vs Zimbabwe LIVE SCORE India Vs Zimbabwe LIVE SCORE

हाइलाइट्स

  • टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
  • सुपर-12 के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हराया
  • सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत
  • 10 नवंबर को एडिलेड में आमने-सामने होंगे भारत-इंग्लैंड

IND vs ZIM LIVE T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का स्कोर खड़ा किया, सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 बॉल में 61 रनों की पारी खेली और मैच को पलट दिया. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई और उसके लगातार विकेट गिरते गए. अंत में टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीत लिया.

5:14 PM (3 वर्ष पहले)

क्लिक कर पढ़ें, सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल

Posted by :- Mohit Grover

भारत की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड से भिड़ंत, जान लें शेड्यूल और टीमें

4:55 PM (3 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मैच

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने अपने ग्रुप में टॉप किया है, ऐसे में उसे दूसरे ग्रुप की नंबर-2 टीम से भिड़ना है. यानी 10 नवंबर को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा, यह मैच एडिलेड में खेला जाना है. टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से दो कदम ही दूर है.

सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल- 

•    न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
•    भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे) 

सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये टीमें

•    ग्रुप-1: न्यूजीलैंड, इंग्लैंड
•    ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान

4:53 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप-टॉपर बना भारत

Posted by :- Mohit Grover

भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप किया है. भारत के पांच मैच में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 प्वाइंट हो गए हैं. जबकि ग्रुप-2 से जो दूसरी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है वह पाकिस्तान है, जिसके 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ 6 प्वाइंट हैं.

4:37 PM (3 वर्ष पहले)

हार के करीब पहुंचा जिम्बाब्वे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ बना ली है और अब सिर्फ औपचारिकताएं ही बाकी हैं. जिम्बाब्वे ने अपना सातवां विकेट भी गंवा दिया है और अब आखिरी 5 ओवर बाकी हैं. जिम्बाब्वे को जीत के लिए 30 बॉल में 83 रन चाहिए.  

Advertisement
4:06 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे की आधी टीम आउट

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का जलवा जारी है और जिम्बाब्वे ने यहां घुटने टेकने शुरू कर दिए हैं. सिर्फ 36 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की स्विंग और धार का जिम्बाब्वे प्लेयर्स के पास कोई जवाब नहीं है. 

पहला विकेट- 1-0, 0.1 ओवर
दूसरा विकेट- 2-2, 1.4 ओवर
तीसरा विकेट- 3-28, 5.6 ओवर
चौथा विकेट- 4-31, 6.4 ओवर
पांचवां विकेट- 5-36, 7.3 ओवर

3:56 PM (3 वर्ष पहले)
3:55 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

जिम्बाब्वे के लिए चीज़ें लगातार खराब होती जा रही हैं, 6 ओवर में टीम का स्कोर 28 रन पर तीन विकेट हो गया है. मोहम्मद शमी ने शॉन विलियम्स को आउट कर दिया है. बता दें कि भारत ने जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया है. 

3:33 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे की शुरुआत में ही हालत खराब

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के बॉलर्स ने जिम्बाब्वे पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. भुवनेश्वर कुमार के बाद अब अर्शदीप सिंह ने जिम्बाब्वे को झटका दिया है. रेगिस चकाबवा बिना खाता खोले हुए आउट हो गए हैं और जिम्बाब्वे का स्कोर 1.4 ओवर में 2/2 हो गया है.

3:24 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे का एक विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

187 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को पहली बॉल पर ही झटका लगा है. वीज़ली मधावेरे पहली बॉल पर ही अपना कैच विराट कोहली को थमा बैठे और आउट हो गए. जिम्बाब्वे का स्कोर- 0/1, 0.1 ओवर

Advertisement
3:15 PM (3 वर्ष पहले)

सूर्या का कोई तोड़ नहीं

Posted by :- Mohit Grover

सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 बॉल में 61 रनों की पारी खेली और जिम्बाब्वे के खिलाफ पूरा गेम ही पलट दिया. एक वक्त पर टीम इंडिया 101 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी और बड़े स्कोर के लिए तरस रही थी. लेकिन सूर्या ने कुछ ही गेंद में मैच का पाला भारत की ओर कर दिया. 
सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में 6 चौके, 4 छक्के जमाए और जिम्बाब्वे के बॉलर्स की धुनाई कर दी. वह इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं. सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप भारत के लिए सबसे बड़े गेमचेंजर बनते दिख रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव की इस पारी के दमपर ही भारत ने 20 ओवर में 186 का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत जाती है तब वह अपने ग्रुप की टॉपर होगी और उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना होगा.   

2:58 PM (3 वर्ष पहले)

सूर्या ने बल्लेबाजी में दिखाया कमाल

Posted by :- Mohit Grover

सूर्यकुमार यादव एक ऐसी पारी खेल रहे हैं, जिसे देखने का अपना मज़ा है. उनके हर शॉट उनकी काबिलियत को दर्शा रहे हैं. जब से सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं, मैच की पूरी दशा और दिशा बदल गई है. भारत का स्कोर 18 ओवर में 152 तक पहुंच गया है. 

2:50 PM (3 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव ने मचाई तबाही

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव एक बार फिर संकटमोचक बनकर सामने आए हैं और मैच को फिर भारत के पक्ष में करते हुए दिख रहे हैं. टीम इंडिया ने 101 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, सूर्यकुमार यादव यहां अपने इशारों पर जिम्बाब्वे के बॉलर्स को नचा रहे हैं.
 

2:39 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की हालत खराब

Posted by :- Mohit Grover

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया बैकफुट पर जाती दिख रही है. इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे ऋषभ पंत सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं, उनका एक शानदार कैच लपका गया है. भारत को पिछले कुछ ओवर में लगातार झटके लगे हैं और अब टीम बैकफुट पर है.

भारत के विकेट-
•    1-27 रोहित शर्मा 3.5 ओवर
•    2-87 विराट कोहली 11.5 ओवर
•    3-95 केएल राहुल 12.2 ओवर
•    4-101 ऋषभ पंत 13.3 ओवर

2:32 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली के बाद राहुल भी आउट

Posted by :- Mohit Grover

पिछले एक-दो ओवर में मैच में काफी कुछ बदल गया. विराट कोहली 26 रन बनाकर आउट हुए हैं, उनके आउट होने के तुरंत बाद केएल राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी की. लेकिन उसकी अगली ही बॉल पर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे. अब हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं, टीम इंडिया को अंत में धमाल की उम्मीद है.  भारत का स्कोर 13 ओवर, 98/3

Advertisement
2:22 PM (3 वर्ष पहले)

आखिरी 9 ओवर में होगा कमाल?

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की पारी के 11 ओवर पूरे हो गए हैं और अब स्कोर 85 रन हो गया है. केएल राहुल 44, विराट कोहली 25 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. आखिरी नौ ओवर में अब टीम इंडिया की कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की है. विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. 

2:13 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की तूफानी बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली के क्रीज पर आते ही टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ रनों की बरसात कर दी है. 9 ओवर में भारत का स्कोर 71 रन हो गया है और अभी एक विकेट गिरा है. विराट कोहली 35 और केएल राहुल 15 रन पर नाबाद खेल रहे हैं. 
 

1:51 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा सस्ते में आउट

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं, पारी के चौथे ओवर में रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. भारत का स्कोर 3.5 ओवर में 27/1 हो गया है.

1:38 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बैटिंग शुरू

Posted by :- Mohit Grover

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं, रोहित शर्मा के लिए यह मैच खास है क्योंकि बतौर कप्तान यह उनका 50वां टी-20 इंटरनेशनल है. 
 

1:12 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11: वेस्ली मधेवेरे, क्रेग इर्विन (कप्तान), रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), सीन विलियमस, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रेयान बर्ल, तेंदई चतारा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंग्टन मसाकाद्जा और ब्लेसिंग मुजराबानी.

Advertisement
1:09 PM (3 वर्ष पहले)

मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

1:07 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम ने टॉस जीता, पहले बैटिंग

Posted by :- Shribabu Gupta

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. रोहित ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक की जगह युवा ऋषभ पंत को मौका दिया गया.

12:58 PM (3 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे स्क्वॉड

Posted by :- Shribabu Gupta

जिम्बाब्वे: क्रेग इर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और सीन विलियमस.

रिजर्व प्लेयर: तनाका चिवंगा, इनोसेंट काया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी और विक्टर न्याउची.

12:57 PM (3 वर्ष पहले)

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

12:55 PM (3 वर्ष पहले)

बीसीसीआई ने किया ट्वीट

Posted by :- Shribabu Gupta
Advertisement
12:55 PM (3 वर्ष पहले)

मैच के लिए भारतीय टीम तैयार

Posted by :- Shribabu Gupta
12:54 PM (3 वर्ष पहले)

ग्रुप-2 का आखिरी मैच थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत और जिम्बाब्वे के बीच ये सुपर-12 के ग्रुप-2 का आखिरी मैच है. भारतीय टीम ने ग्रुप में अब तक अपने 4 में से तीन मैच जीते हैं. इस दौरान पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हराया है. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही हार मिली है. वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

12:53 PM (3 वर्ष पहले)

भारत-जिम्बाब्वे मैच, थोड़ी देर में टॉस

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की टक्कर जिम्बाब्वे से होनी है. यह मैच थोड़ी देर में मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. भारतीय टीम पहले ही 6 अंक के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. यह मैच सिर्फ एक औपचारिक रहेगा.

Advertisement
Advertisement