भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित हुआ है. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 289 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. वैसे भारतीय पारी के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ जब शुभमन गिल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, लेकिन आउट ईशान किशन को होना पड़ा.
मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें
भारतीय पारी का 43वां ओवर ब्रैड इवांस कर रहे थे और शुभमन गिल क्रीज पर थे. उन्होंने एक गुड लेंथ डिलीवरी फेंकी जो बल्लेबाज के पैड्स पर जाकर लगी. ऐसे में गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया. इसी बीच ईशान किशन नॉन-स्ट्राइक एंड से रन लेने के लिए निकल चुके थे लेकिन गिल का ध्यान एलबीडब्ल्यू की तरफ था. जब ईशान आधी क्रीज तक पहुंच गए थे तब गिल ने उन्हें वापस लौटने को कहा.
इसी क्रम में मुनयोंगा का डायरेक्ट हिट नॉन स्ट्राइक एंड पर बेल्स उड़ा चुका था और नतीजतन ईशान किशन रन आउट हो गए. उधर जिम्बाब्वे ने शुभमन गिल के खिलाफ डीआरएस भी ले लिया था क्योंकि वे चाहते थे कि गिल आउट हों लेकिन टीवी रिप्ले ने भी शुभमन गिल को आउट होने से बचा लिया. इसके चलते ईशान किशन को ही निराश होकर पवेलियन वापस जाना पड़ा.
दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी
शुभमन गिल और ईशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की जिसके चलते भारत बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने करियर का पहला शतक ठोक दिया. गिल ने 97 बॉल पर 130 रन बनाए जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं ईशान किशन ने 61 गेंदों पर कुल 50 रन बनाए जिसमें छह चौके शामिल थे. जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवान्स ने सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ियों को चलता किया.
जिम्बाब्वे की प्लेइंग XI: टी. कैटानो, इनोसेंट काया, टी. मुनियोंगा, रेजिस चकाब्वा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवान्स, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा
भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान.