scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Zim 3rd ODI Live Score: बाल-बाल बची टीम इंडिया, आखिरी ओवर में जीता तीसरा वनडे, सीरीज क्लीन स्वीप

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 अगस्त 2022, 8:57 PM IST

भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे टीम मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का सफाया कर दिया. जिम्बाब्वे को जीत के लिए 290 रनों का टारगेट दिया गया था लेकिन वह 276 रनों पर ही सिमट गई. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने शतकीय पारी खेली.

सिकंदर रजा सिकंदर रजा

हाइलाइट्स

  • भारत-जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच
  • भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से दी मात
  • भारत ने सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
  • सिकंदर रजा ने बनाए 115 रन

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने आठ विकेट पर 289 रन बनाए. शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने करियर का पहला शतक ठोक दिया. गिल ने 97 बॉल पर 130 रन बनाए जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इसके अलावा ईशान किशन ने 50 और शिखर धवन ने 40 रनों का योगदान दिया. जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवान्स ने सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ियों को चलता किया.

8:57 PM (3 वर्ष पहले)

भारत ने 13 रनों से जीता मैच

Posted by :- Anurag Jha

जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने 13 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर लिया है. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने 115 रन बनाकर मैच को भारत के कब्जे से छीनने की भरसक कोशिश की. भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए.

8:44 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे को बनाने हैं 17 रन

Posted by :- Anurag Jha

जिम्बाब्वे को जीत के लिए अब दो ओवर्स में 17 रनों की दरकार है और उसके दो विकेट बचे हैं. पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रैड इवांस को आवेश खान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था.

8:35 PM (3 वर्ष पहले)

रजा का शतक

Posted by :- Anurag Jha

सिकंदर रजा ने शतक जड़कर जिम्बाब्वे की उम्मीदें जगा दी हैं. रजा ने 87 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. 46.4 ओवर्स के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर सात विकेट पर 254 रन है. अब उसे जीत के लिए 20 गेंदों पर 36 रनों की दरकार है.

8:14 PM (3 वर्ष पहले)

रजा कर रहे शानदार बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

जिम्बाब्वे का स्कोर 42.1 ओवर्स के बाद सात विकेट पर 217 रन है. सिंकंदर रजा 78 और ब्रैड इवान्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की दरकार है.

Advertisement
7:28 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को छठी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

जिम्बाब्वे का छठा विकेट गिर गया है. रयान बर्ल 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें दीपक चाहर ने आउट किया. जिम्बाब्वे का स्कोर 32.1 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 145 रन है. सिकंदर रजा 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.

 

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे की हालत पतली

Posted by :- Anurag Jha

जिम्बाब्वे के पांच खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. टी. कैटानो 13 रन बनाकर कुलदीप यादव की बॉल पर स्टंप आउट हो गए. इससे कुछ ओवर पहले कप्तान रेजिस चकाब्वा को अक्षर पटेल ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया था. जिम्बाब्वे का स्कोर 5 विकेट पर 123 रन है. 

6:32 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

टोनी मुनयोंगा की संघर्षपूर्ण पारी का अंत हो गया है. मुनयोंगा को आवेश खान ने कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.मुनयोंगा ने 31 गेंदों का सामना करते हुए महज 15 रन बनाए. जिम्बाब्वे का स्कोर 19 ओवर के बाद तीन विकेट पर 91 रन है.

6:23 PM (3 वर्ष पहले)

सीन विलियम्स आउट

Posted by :- Anurag Jha

जिम्बाब्वे टीम को दूसरा झटका लगा है. सीन विलियम्स 45 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. विलियम्स ने अपनी पारी में सात चौके लगाए. 17 ओवर्स के जिम्बाब्वे का स्कोर दो विकेट पर 83 रन है. टोनी मुनयोंगा 15 और सिकंदर रजा एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

5:58 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे का स्कोर 50 रन के पार

Posted by :- Anurag Jha

जिम्बाब्वे का स्कोर 12.1 ओवर के बाद एक विकेट पर 57 रन है. सीन विलियम्स 31 और टोनी मुनयोंगा चार रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
5:13 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को पहली सफलता

Posted by :- Anurag Jha

जिम्बाब्वे को पहला झटका लग चुका है. इनोसेंट काया छह रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें दीपक चाहर ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. भारत का स्कोर 3.3 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 13 रन है. सीन विलियम्स 6 और टी. कैटानो 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:28 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 290 रनों का टारगेट दिया है. अब भारतीय गेंदबाजों के पास जिम्बाब्वे को समेटने का शानदार मौका है.

4:21 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के आठ विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के दो विकेट और गिर चुके हैं. सबसे पहले शुभमन गिल 130 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गिल को ब्रैड इवान्स ने इनोसें काया के हाथों कैच आउट कराकर चलता कर दिया. फिर एक गेंद बाद शार्दुल ठाकुर भी इवान्स का शिकार बन गए. इवान्स ने अबतक पांच विकेट ले लिए हैं. भारत का स्कोर 287/8.

4:11 PM (3 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

रन बनने के साथ-साथ भारत के विकेट्स का पतझड़ जारी है. अब अक्षर पटेल भी महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अक्षर को न्याउची ने सिकंदर रजा के हाथों कैच आउट करवाया. भारत का स्कोर फिलहाल 47. 4 ओवर में छह विकेट पर 272 रन है. शुभमन गिल 125 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

4:02 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के पांच विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर 46 ओवर्स के बाद पांच विकेट पर 256 रन है. शुभमन गिल 112 और अक्षर पटेल 0 रन बनाकर खेल रहे है. संजू सैमसन 15 रन बनाकर ल्यूक जोंगवे की बॉल पर कैच आउट हुए.

Advertisement
3:48 PM (3 वर्ष पहले)

गिल का शतक

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है. गिल ने 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके शामिल रहे है. देखा जाए तो गिल के इंटरनेशनल करियर का ही यह पहला शतक रहा. वह टेस्ट क्रिकेट में भी अबतक शतक नहीं लगा पाए हैं.

3:44 PM (3 वर्ष पहले)

दीपक हुड्डा आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को एक और झटका लगा है. दीपक हुड्डा महज एक रन बनाकर ब्रैड इवान्स की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 43 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 227 रन है. शुभमन गिल 99 और संजू सैमसन 0 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

3:41 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत कोे तीसरा झटका लग चुका है. ईशान किशन 50 रन बनाकर रन-आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर अब तीन विकेट पर 224 रन है. शुभमन गिल 97 रन बनाकर खेल रहे हैं.

3:38 PM (3 वर्ष पहले)

ईशान का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

ईशान किशन ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारत का स्कोर 42 ओवर्स के बाद दो विकेट पर 224 रन है. 

3:08 PM (3 वर्ष पहले)

गिल और ईशान की तूफानी बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के दो युवा बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे पर कड़ा प्रहार किया है. शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद ईशान किशन और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है. दोनों ने एक साथ करीब 100 रन जोड़ लिए हैं और यह स्कोर काफी तेज़ी से आगे बढ़ा है. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट खोकर 182 रन हो गया है. 

Advertisement
2:17 PM (3 वर्ष पहले)

40 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है, शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट हुए हैं. भारत को स्कोर इसी के साथ 84 के स्कोर पर दो विकेट हो गया है. अब क्रीज़ पर शुभमन गिल के साथ ईशान किशन क्रीज़ पर हैं. 

1:52 PM (3 वर्ष पहले)

कप्तान केएल राहुल हुए आउट

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है, कप्तान केएल राहुल सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हुए.  भारत का स्कोर 15वें ओवर में 63 रन पर एक विकेट हो गया है. कप्तान केएल राहुल के लिए यह सीरीज निराशाजनक रही है, तीन मैच में वह सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं, इसमें एक बार उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. 

1:39 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 50 पार

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे वनडे में टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत मिली है. कप्तान केएल राहुल और उप-कप्तान शिखर धवन की जोड़ी ने 13वें ओवर में 50 रन बना लिए हैं और अभी तक भारत को एक भी विकेट नहीं गिरा है. एशिया कप से पहले केएल राहुल का फॉर्म में लौटना भारत के लिए ज़रूरी है और अब भारत की नज़र बड़े स्कोर पर है.

1:15 PM (3 वर्ष पहले)

लाइव क्रिकेट स्कोर देखें

Posted by :- Mohit Grover

12:39 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

जिम्बाब्वे: टी. काइतानो, इनोसेंट काइया, टी. मुनियोंगा, रेगिज़ चकाब्वा, सिकंदर रज़ा, शॉन विलियम्स, रेयान बर्ल, ल्यूक जॉन्ग्वे, ब्रैड इवेंस, विक्टर न्यूची, रिचर्ज नगार्वा

भारत: शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान
 

Advertisement
12:37 PM (3 वर्ष पहले)

केएल राहुल ने टॉस जीता

Posted by :- Mohit Grover

कप्तान केएल राहुल ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. दीपक चाहर और आवेश खान की टीम में एंट्री हुई है, जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिध कृष्णा को बाहर किया गया है. भारत इस सीरीज़ में पहले ही 2-0 से आगे है और अब नज़र क्लीन स्वीप पर है.

Advertisement
Advertisement