टीम इंडिया ने विंडीज को चौथे टी20 मुकाबले में 59 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. अब दोनों टीमों के बीच पांचवां एवं आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में ही 7 अगस्त (रविवार) को खेला जाएगा.
चौथे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को 50 या उससे ज्यादा रनों में तब्दील नहीं कर सके. रोहित ने 16 गेंदों पर 33 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे. हालांकि रोहित ने जरूर इस छोटी पारी के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले.
क्लिक करें- IND Vs WI T20 Match: टीम इंडिया की वेस्टइंडीज़ पर बड़ी जीत, 3-1 से सीरीज पर अजेय बढ़त
एक रिकॉर्ड ये रहा कि रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए है. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा के नाम अब इस इनिंग के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 409 मैचों में कुल 477 छक्के हो गए हैं. वहीं शाहिद आफरीदी के नाम पर 476 छक्के (524 मैच) दर्ज हैं.
क्रिस गेल फिलहाल पहले नंबर पर
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने अबतक 483 मैच खेलकर कुल 553 छक्के ठोके हैं. वैसे कप्तान रोहित शर्मा के पास अब छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ने का मौका है क्योंकि गेल काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स:
क्रिस गेल (विंडीज)- 553
शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान)- 476
रोहित शर्मा (भारत)- 464
ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)- 398
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- 379
रोहित शर्मा ने अपनी 36 रनों की पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार रन भी पूरे कर लिए. गौरतलब है कि रोहित से पहले भारत के लिए छह खिलाड़ी ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार या उससे ज्यादा रन बना सके थे. इनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और विराट कोहली के नाम शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों में 48.52 के एवरेज से 34357 रन बनाए, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल रहे.