scorecardresearch
 

India Tour of West Indies: टेस्ट सीरीज में इन 4 खिलाड़ियों पर रहेगा प्रेशर, फ्लॉप होने पर टीम इंडिया से कटेगा पत्ता!

भारत के विंडीज दौरे की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी. इस टेस्ट सीरीज में भाग लेने रहे कुछ भारतीय प्लेयर्स पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@Getty)
Rohit Sharma (@Getty)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था. दोनों सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और फास्ट बॉलर उमेश यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं.

भारत के विंडीज दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम टेस्ट में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी. इस टेस्ट सीरीज में भाग लेने रहे कुछ भारतीय प्लेयर्स पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा क्योंकि घरेलू क्रिकेट में काफी सारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें मौके का इंतजार है. आइए जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है.

1. रोहित शर्मा: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार के बाद से रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं. रोहित शर्मा पर टेस्ट सीरीज में कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. रोहित यदि डोमिनिका और पोर्ट ऑफ स्पेन में होने टेस्ट में अगर कोई बड़ी पारी नहीं खेलते हैं तो बीसीसीआई पर कड़ा फैसला करने का दबाव जरूर बनेगा. वैसे भी रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और 2025 में WTC के तीसरे सीजन के समाप्त होने के समय वह लगभग 38 वर्ष के होंगे.

Advertisement

देखा जाए तो रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्म इस साल उतना बढ़िया नहीं रहा है. इस साल नागपुर के चुनौतीपूर्ण विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रन के शानदार स्कोर को छोड़कर रोहित ने उस तरह की पारियां नहीं खेली हैं. रोहित के 2022 में टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद से भारत ने 10 टेस्ट खेले जिसमें से तीन में वह भाग नहीं ले पाए.

क्लिक करें- पुजारा को बलि का बकरा क्यों बनाया... सुनील गावस्कर ने टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल

2. केएस भरत: विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पर चयनकर्ताओं ने एकबार फिर से भरोसा जताया है. भरत इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 8, 6, 23*, 17, 3 और 44 रनों के स्कोर ही बना पाए. फिर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी उनके बल्ले से महज 28 रन निकले थे. ऐसे में केएस भरत को टेस्ट सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.

3. नवदीप सैनी: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं. 30 साल के नवदीप ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2021 में ब्रिस्बेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. नवदीप के पास खुद को साबित का एक बेहतरीन मौका है. यदि उन्हें टेस्ट टीम में अपनी जगह कायम रखनी है तो इस सीरीज में बेहतर खेल दिखाना ही होगा.

Advertisement

4. जयदेव उनादकट: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने पिछले साल दिसंबर के महीने में बांग्लादेश दौरे के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी थी. उस दौरे पर जयदेव ने एक टेस्ट मैच में भाग लिया था, हालांकि उसके बाद से सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर को एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला है. विंडीज दौरे पर मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की पूरी संभावना है. जयदेव इस मौके को भुनाना चाहेंगे अन्यथा टीम से उनकी छुट्टी होने में देर नहीं लगेगी.

क्लिक करें- यशस्वी से लेकर नवदीप सैनी तक... विंडीज दौरे के लिए इन 5 खिलाड़ियों की खुली किस्मत

विंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा टेस्ट- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement