scorecardresearch
 

Team India Squad For WI Tour: यशस्वी से लेकर नवदीप सैनी तक... विंडीज दौरे के लिए इन 5 खिलाड़ियों की खुली किस्मत

वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में जगह दी है. इस साथ ही नवदीप सैनी जैसे प्लेयर अरसे बाद वापसी करने में सफल रहे हैं.

Advertisement
X
यशस्वी जायसवाल (@Getty Images)
यशस्वी जायसवाल (@Getty Images)

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के दायरे में थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनपर फिर भरोसा जताया.

वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिले है. पुजारा, उमेश यादव जैसे प्लेयर को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. वहीं मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है. विंडीज सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए पहली बार टेस्ट या वनडे टीम में जगह दी है. वहीं कुछ खिलाड़ी अरसे बाद वापसी करने में भी सफल रहे हैं.

1. यशस्वी जायसवाल: युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम में जगह मिली है. 21 साल के यशस्वी ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे. यशस्वी पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं.

2. ऋतुराज गायकवाड़: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए इस बल्लेबाज को स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया था, लेकिन शादी के चलते ऋतुराज ने नाम वापस ले लिया था. फिर ऋतुराज की जगह यशस्वी जायसवाल टीम के साथ बतौर स्टैंडबाय लंदन गए थे. अब ऋतुराज को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है, वहीं ओडीआई टीम में भी उनकी वापसी हुई है.

Advertisement

क्लिक करें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टेस्ट से पुजारा OUT, ODI टीम में भी बड़ा फेरबदल

3. संजू सैमसन: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. संजू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था. संजू ने साल 2022 में कुल 10 वनडे खेले, जिसमें 71 के औसत से 284 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के करीब रहा था.

4. मुकेश कुमार: तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दोनों टीमों में जगह मिली है. मुकेश वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए थे. बिहार से ताल्लुक रखने वाले मुकेश ने अभी तक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट लिए हैं. वहीं लिस्ट-ए में उनके नाम पर 26 विकेट हैं.

5. नवदीप सैनी: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं. 30 साल के नवदीप ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2021 में ब्रिस्बेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अब नवदीप इस वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे.

विंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

Advertisement

विंडीज दौरे के लिए वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा टेस्ट- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

 

Advertisement
Advertisement