India vs West Indies T20 Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच गंवा दिए. मगर तीसरा मैच जीतकर शानदार वापसी की. फिलहाल, सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है.
अब यदि भारतीय टीम को यह सीरीज जीतनी है, तो उसे बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. इनमें से एक भी मैच हारते हैं, तो सीरीज हाथ से चली जाएगी. यदि भारतीय टीम यह सीरीज हारती है, तो उसका एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूट जाएगा. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में अजेय रहने का है.
अब तक 5 मैचों की टी20 सीरीज हारा नहीं है भारत
दरअसल, भारतीय टीम 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज बहुत कम ही खेलती है. ये भारत की 5 मैचों की पांचवीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज है. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली थी. इन सीरीज की खास बात ये है कि भारत ने एक भी सीरीज गंवाई नहीं है.
इस दौरान भारतीय टीम ने 4 में से 3 सीरीज जीती हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. अब यदि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सीरीज जीती है, तो उसका गौरवशाली रिकॉर्ड बरकरार रहेगा. मगर हारने पर यह रिकॉर्ड टूट जाएगा. बता दें कि विंडीज के खिलाफ सीरीज के बाकी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को बुरी तरह हराया
भारतीय टीम ने सबसे पहले 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज 2019-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में खेली थी, जिसमें टीम इंडिया ने 5-0 से क्लीन स्वीप किया था. यह सीरीज बहुत ही फेमस है, क्योंकि इसमें लगातार दो मैचों में सुपर ओवर खेला गया था.
For his breathtaking match-winning knock in the third #WIvIND T20I, Suryakumar Yadav bags the Player of the Match award 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/3rNZuAiOxH #TeamIndia pic.twitter.com/vFQQYFUKOC
इसके बाद टीम इंडिया ने 2020-21 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू सीरीज खेली. यह सीरीज बड़ी ही रोमांचक रही. दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीत लिए थे और पांचवां और आखिरी मैच नॉकआउट गेम जैसा बन गया था. भारत ने पांचवें मैच में इंग्लिश टीम को 36 रनों से हराते हुए सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था.
साउथ अफ्रीका से सीरीज ड्रॉ खेली थी
पिछले साल जून के महीने में साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे पर आई थी. तब टीम इंडिया ने उसके खिलाफ तीसरी 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज में पहले दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की और अगले दो मुकाबले जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर किया था. सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में था और बारिश के कारण मैच धुल गया. इस कारण ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई.
भारतीय टीम ने चौथी 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ ही उसी के घर में 2022 में खेली थी. इस सीरीज में भारत ने शुरुआत के चार मैच जीत लिए थे. वहीं मेजबान ने आखिरी मैच जीता था. इस तरह भारतीय टीम ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी.
अब भारत के पास मौका है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे हुए दो मैच जीते और अपने 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में न हारने के रिकॉर्ड को कायम रखे. आपको बता दें अगले दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे.
पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन
विरोधी टीम साल परिणाम जगह
न्यूजीलैंड 2019/20 5-0 न्यूजीलैंड
इंग्लैंड 2020/21 3-2 भारत
दक्षिण-अफ्रीका 2022 2-2 भारत
वेस्टइंडीज 2022 4-1 वेस्टइंडीज/अमेरिका
वेस्टइंडीज 2023 अभी जारी है वेस्टइंडीज/अमेरिका