scorecardresearch
 

India vs West Indies 2nd Test: टीम इंडिया का 34 साल से कायम है पोर्ट ऑफ स्पेन में डंका, रोहित की टीम रचेगी इतिहास!

IND vs WI Test 2023 Second Test: पोर्ट ऑफ स्पेन में टीम इंडिया पिछले 34 साल से नहीं हारी है. एक तरह से यह स्टेडियम टीम इंडिया के लिए पसंदीदा है. आज (20 जुलाई) को टीम इंडिया यहां अपना वर्तमान टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह 100वां टेस्ट मुकाबला होगा.

Advertisement
X
Virat kohli,  R ashwin, Ravindra Jadeja,  Yashasvi Jaiswal (BCCI)
Virat kohli, R ashwin, Ravindra Jadeja, Yashasvi Jaiswal (BCCI)

India vs West Indies 2nd Test 2023 Records, Playing 11, Preview: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) क्रेग ब्रेथवेट की वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने उतरेगी. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) में होगा. खास बात यह है कि पोर्ट ऑफ स्पेन में 34 साल से टीम इंडिया नहीं हारी है. टीम इंडिया सात साल बाद यहां टेस्ट खेलने के लिए उतर रही है. यह स्टेडियम महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का भी होम ग्राउंड है. सबसे बड़ी बात यह भी है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा, क्योंकि दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच होगा.

वैसे, अगस्त 2016 में टीम इंडिया आखिरी बार  वेस्टइंडीज से खेली थी. 2019 में जब टीम इंडिया कैरेबियाई दौरे पर आई तो त्र‍िन‍िदाद के स्टेडियम में कोई टेस्ट नहीं हुआ था. पोर्ट ऑफ स्पेन का मैदान भारत का हमेशा पसंदीदा रहा है. साल 1989 के बाद यानी पिछले 34 साल में भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में कोई टेस्ट नहीं हारा है. इस दौरान भारत ने यहां दो टेस्ट खेले हैं. इनमें से एक जीता और एक ड्रॉ रहा. 

भारतीय टीम को यहां 1989 में आख‍िरी बार हार मिली थी. भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में कुल 13 टेस्ट खेले हैं. इनमें से तीन में जीत हासिल की है और तीन हारे हैं. बाकी के सात टेस्ट ड्रॉ रहे. अगर विंडीज के ख‍िलाफ टीम इंडिया जीत जाती है तो यह स्टेडियम विदेश में संयुक्त रूप से सबसे सफल बन जाएगा.

Advertisement

भारत ने सबसे ज्यादा विदेश में टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जीते हैं. इंग्लैंड के लॉर्ड्स, त्र‍िनिदाद के क्ववींस पार्क ओवल, जमैका के सबाइना पार्क, बांग्लादेश के शेरे-बांग्ला-नेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने तीन-तीन टेस्ट जीते हैं. ऐसे में भारत के पास पोर्ट ऑफ स्पेन में इत‍िहास रचने का मौका है.  
 
पोर्ट ऑफ स्पेन का इत‍िहास 

टीम इंडिया ने सबसे पहले 1953 में पोर्ट ऑफ स्पेन में कोई टेस्ट खेला था. उस साल उसने यहां दो टेस्ट हुए और दोनों ड्रॉ रहे. 1962, 1965 में यहां टीम इंडिया टेस्ट खेली तो दोनों में हार म‍िली. भारत ने कैरेबियाई धरती पर अपनी सबसे पहली टेस्ट जीत पोर्ट ऑफ स्पेन में ही दर्ज की, जो 1971 के दौरे पर आई थी. यही वह साल था जब भारत ने वेस्ट इंडीज को पहली बार टेस्ट सीरीज पछाड़ा था.

साल 2016 में जब टीम इंडिया यहां टेस्ट खेली तो बारिश और गीले मैदान के चलते मैच नहीं हो पाया था. 2002 में आखिरी बार भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में जीत हासिल की थी तब जीत के नायक वीवीएस लक्ष्मण रहे थे. उन्होंने दोनों पारियों में पचासा जड़ते हुए भारत की 37 रन से जीत तय की थी.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट खेले

Advertisement

टीम इंडिया ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 131 टेस्ट मैच खेले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके खिलाफ कुल 107 टेस्ट खेले हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है. यदि भारतीय टीम के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान की बात करें, तो उसका नंबर काफी नीचे है. भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 59 टेस्ट ही हुए हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट साल 2007 में खेला गया था.

किस टीम के खिलाफ कितने टेस्ट खेले

इंग्लैंड- 131 टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया- 107 टेस्ट
वेस्टइंडीज- 99 टेस्ट
न्यूजीलैंड- 62 टेस्ट
पाकिस्तान- 59 टेस्ट

भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में हेड टू हेड

भारत और वेस्टइंडीज ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक सिर्फ 99 टेस्ट ही खेले हैं. इसमें भारत ने 23, जबकि वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते हैं. 46 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. वेस्टइंडीज ने 30 में से 16 मुकाबले घर पर और 14 भारत में जीते हैं. जबकि टीम इंडिया ने अपने घर में 12 और वेस्टइंडीज में 10 टेस्ट जीते हैं.

विराट खेलेंगे अपना 500वां इंटरनेशनल मैच

विराट कोहली भी आज टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, यह उनके करियर का ओवरऑल (टेस्ट, वनडे, टी20) 500वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा. वो 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी और भारत के चौथे प्लेयर होंगे.

Advertisement

कोहली का अब तक इंटरनेशनल करियर

टेस्ट मैच: 110
वनडे मैच: 274
टी20 मैच: 115

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज टीम: दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन ट्रैवलिंग रिजर्व: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन
 


 

Advertisement
Advertisement