वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय टीम को बुधवार को दूसरे एक वनडे मैच में अपने गेंदबाजी संयोजन में सुधार करना होगा. विशाखापत्तनम में सीरीज जीतने से बतौर कप्तान कीरोन पोलार्ड का कद बढ़ेगा, लेकिन बल्लेबाजों की ऐशगाह इस पिच पर विराट कोहली या रोहित शर्मा को रोकना उनके लिए आसान नहीं रहेगा.
भारत के लिए आज 'करो या मरो', कोहली की टीम में बदलाव जरूरी
भारतीय गेंदबाजी चेन्नई में पहले मैच में खराब नहीं थी, लेकिन धीमी पिच पर 287 रन बनाने के बावजूद जीत नहीं पाने से टीम प्रबंधन के सामने कुछ सवाल उठ खड़े हुए हैं. एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर 320 रनों का स्कोर अच्छा माना जा रहा है, लिहाजा पांचवें गेंदबाजी विकल्प को उतारा जा सकता है.
What happens when @im_manishpandey, one of the best fielders of #TeamIndia gets into a high-intensity session with our fielding coach @coach_rsridhar.... pic.twitter.com/rRvEM8ZU6G
— BCCI (@BCCI) December 17, 2019
पिछले मैच में शिमरॉन हेटमेयर और शाई होप के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था. स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव उस मैच में नाकाम रहे, जिन्होंने दस-दस ओवरों में क्रमश: 58 और 45 रन दे डाले और उन्हें विकेट भी नहीं मिले.
Eyes on the Prize
West Indies all set for the 2nd ODI against @BCCI in Vizag. Play gets going at 1:30pm (4am Eastern Caribbean/3am Jamaica Time)
We lead the series 1-0 after Sunday’s win in Chennai#MenInMaroon #INDvWI pic.twitter.com/auaLsN4Q9h
— Windies Cricket (@windiescricket) December 18, 2019
मैच से जुड़ी जानकारी-
IND vs WI : दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
यह मैच बुधवार (18 दिसंबर) को खेला जाएगा.
IND vs WI : दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच विशाखापत्तनम के Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium में खेला जाएगा.
IND vs WI : दूसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टॉस 1.00 बजे किया जाएगा.
IND vs WI : दूसरा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?
यह मैच Star Sports Network पर देखा जा सकता है. स्टार स्पोर्ट्स 1 तथा स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर अंग्रेजी में और स्टार स्पोर्ट्स 3 तथा स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर हिंदी में कमेंट्री उपलब्ध होगी.
IND vs WI : दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar.com पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.
टीमें (इनमें से) :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनीए एम्ब्रीस, शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, इविन लुइस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श जूनियर