लंबे समय से शतकों का सूखा झेल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनो वनडे मुकाबलों में फेल रहे. कोहली पहले वनडे में 8 रन और दूसरे में 18 रन बनाकर आउट हुए. विराट के बल्ले से आखिरी बार वनडे में शतकीय पारी 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही निकली थी. कोहली के दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहने के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि उनका लगातार ऐसे विकेट गंवाना उनकी समझ के बाहर है.
आउट होने के तरीके पर सवाल खड़े किए
पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा, 'विराट के साथ यह क्या हो रहा है, उनके बल्ले से फिर से रन नहीं निकले हैं. मैं इस बात को नहीं समझ पा रहा हूं... हम उन्हें उनके पुराने प्रदर्शन से तौलते हैं और हम उनकी इस वक्त किसी और तरीके से या एक नॉर्मल खिलाड़ी के प्रदर्शन से तुलना नहीं कर रहे हैं.' विराट कोहली दोनों वनडे मुकाबलों में जल्दबाजी में विकेट देकर चले गए.
उन्होंने आगे कहा कि, 'उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं, और वह पिछले मुकाबले में कुछ जल्दबाजी में दिखे. उन्होंने कुछ बेहतर कट शॉट और ड्राइव खेले और उसी बीच ओडियन स्मिथ ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसमें वह जल्दबाजी कर गए और अपना विकेट गंवा बैठे.' विराट कोहली पहले वनडे में 8 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने, वहीं दूसरे वनडे में 18 रन बनाकर ओडियन स्मिथ का शिकार बने.
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर दूसरे वनडे में बुरी तरह से फ्लॉप रहा था. नए ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरी टीम इंडिया के शुरुआती 3 विकेट 43 रन पर ही गिर गए थे. जिसके बाद मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला था. अपने 71वें शतक का इंतजार कर रहे विराट को पास 11 फरवरी को एक और मौका होगा.