scorecardresearch
 

India vs SA: 'टीम मैनेजमेंट से साफ-साफ बात जरूरी', ईशांत को लेकर शॉन पोलॉक का बड़ा बयान

भारत के लिए 105 टेस्ट खेल चुके ईशांत शर्मा को लेकर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक ने एक बड़ा बयान दे दिया है. पोलॉक ने कहा है कि ईशांत के करियर के इस वक्त आपको उन्हें उनके नहीं खेलने का सही कारण देना होगा.

Advertisement
X
Ishant Sharma (Getty)
Ishant Sharma (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशांत के करियर पर उठे सवाल
  • केपटाउन टेस्ट में नहीं उतारा गया

जोहानिसबर्ग में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उनको केपटान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. टीम मैनेजमेंट ने सिराज की जगह ईशांत की बजाय उमेश यादव को तरजीह दी. विराट और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद ईशांत शर्मा के आगे आने वाले करियर को लेकर भी कुछ सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक ने भी विराट के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. 

भारत के लिए 105 टेस्ट खेल चुके ईशांत शर्मा को लेकर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक ने एक बड़ा बयान दे दिया है. पोलॉक ने कहा है कि ईशांत के करियर के इस वक्त आपको उन्हें उनके नहीं खेलने का सही कारण देना होगा.

शॉन पोलॉक ने कहा, 'मेरे हिसाब से टीम मैनेजमेंट और ईशांत के बीच में बातचीत अच्छी होनी चाहिए, ईशांत ने अपने करियर में जो प्रदर्शन किया उसके लिए उनका आदर करना चाहिए. आपको (टीम मैनेजमेंट) उनके साथ ईमानदारी दिखानी पड़ेगी और साफ-साफ बात करनी पड़ेगी.' 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिराज की जगह उमेश को खिलाने के निर्णय को एक मुश्किल निर्णय बताया था. ईशांत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसके बाद इंजरी की वजह से मुंबई टेस्ट से बाहर हो गए थे.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी ईशांत प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे. शॉन पोलॉक के अलावा कई और पूर्व खिलाड़ियों ने ईशांत के न खेलने पर सवाल खड़े किए हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस मुकाबले में ईशांत को जगह न मिलने से यह तो साफ हो गया है कि उनका करियर इस वक्त कहां पर खड़ा है. 

33 वर्षीय ईशांत ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उनके नाम 311 विकेट हैं. ईशांत ने अपना टेस्ट डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ मई 2007 में किया था. 

 

Advertisement
Advertisement