scorecardresearch
 

India vs South Africa: टीम इंडिया अपने घर में साउथ अफ्रीका से अब तक नहीं जीती T20 सीरीज, जानिए रिकॉर्ड

टीम इंडिया को अब अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसका आगाज 28 सितंबर से होगा. हाल ही में भारतीय टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम अब अफ्रीका को भी घरेलू सीरीज में हराना चाहेगी.

Advertisement
X
India vs South Africa (Twitter)
India vs South Africa (Twitter)

India vs South Africa: टीम इंडिया ने हाल ही में अपने घर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी है. अब अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसका आगाज 28 सितंबर से होगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सबसे पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें तीन ही वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम अब अफ्रीका को भी घरेलू सीरीज में हराना चाहेगी.

यदि टीम इंडिया अपने ही घर में साउथ अफ्रीका टीम को हराती है, तो यह एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. मतलब भारतीय टीम अपने घर में पहली बार साउथ अफ्रीका से कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. अब तक अफ्रीकी टीम ने भारतीय जमीन पर कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई है.

अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का रिकॉर्ड

भारतीय टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल चुकी है. इनमें से सबसे पहली सीरीज 2015 में हुई, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली. इसके बाद दो सीरीज और हुईं, जो पूरी तरह बराबरी पर खत्म हुईं. आइए जानते हैं दोनों टीमों का हेड-टु-हेड....

Advertisement
  • अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया
  • सितंबर 2019, दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही
  • जून 2022, पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही

भारत-अफ्रीका के बीच कुल टी20 सीरीज का रिकॉर्ड

यदि ओवरऑल द्विपक्षीय टी20 सीरीज की बात करें, तो अब तक भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 7 सीरीज हुईं. इनमें से भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा तीन सीरीज जीतीं. जबकि अफ्रीकी टीम ने दो ही सीरीज जीतीं. बाकी दो सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुईं.

  • कुल सीरीज: 7
  • भारत जीता: 3
  • अफ्रीका जीता: 2
  • ड्रॉ रहीं: 2

भारत-अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज

पहला टी-20: 28 सितंबर, तिरुवनन्तपुरम, 7.30 PM
दूसरा टी-20: 2 अक्टूबर, गोवाहटी, 7.30 PM
तीसरा टी-20: 4 अक्टूबर, इंदौर, 7.30 PM

भारत-अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज

पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ, 1.30 PM
दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची, 1.30 PM
तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली, 1.30 PM

टी20 सीरीज के लिए भारत-अफ्रीका की स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका टीम: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, ए. फेलुक्वायो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement