scorecardresearch
 

IND vs PAK Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद BCCI एक्शन मोड में, पाक‍िस्तान संग मैच को लेकर ICC को ल‍िखा लेटर

India Pakistan cricket Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है. BCCI की ओर पाकिस्तान संग मैचों को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) को पत्र लिखा है.

Advertisement
X
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान मैचों को लेकर आईसीसी को लिखा पत्र (Photo: AFP/ File  )
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान मैचों को लेकर आईसीसी को लिखा पत्र (Photo: AFP/ File )

India Pakistan cricket Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमलों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन मोड में है. र‍िपोर्टों के मुताबिक- ऐसा बताया जा रहा है कि BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) को पत्र लिखा है.

जहां BCCI ओर से कहा गया है कि वो पाकिस्तान संग मैच नहीं खेलना चाहता है. भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में एक-दूसरे का सामना किया था, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था. 

क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि भारत और पाकिस्तान को भविष्य में आईसीसी के ग्लोबल लेवल के इवेंट में एक ही ग्रुप में न रखा जाए. कुल मिलाकर BCCI अब कम से कम आईसीसी इवेंट के ग्रुप चरणों में भारत-पाकिस्तान के बीच आमना-सामना नहीं चाहता है. 

हालांकि, दोनों टीमें आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेती नजर आएंगी, जहां पाकिस्तान ने आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए क्वाल‍िफाई किया था, जहां प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में सभी अन्य टीमों के खिलाफ खेलेंगी.

Advertisement

आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई के बीच एक पुराने समझौते के अनुसार, पाकिस्तान भारत में अपना कोई भी मैच नहीं खेलेगा. मह‍िला वर्ल्ड कप इस साल भारत में होना 26 स‍ितंबर से 2 नवंबर के बीच होना है. जहां भारत की ओर पाकिस्तान के लिए न्यूट्रल वेन्यू अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. 

एश‍िया कप पर क्या होगा फैसला? 
दूसरी ओर पुरुष आईसीसी टूर्नामेंट 2026 में होगा, तब भारत और श्रीलंका फरवरी और मार्च के बीच टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. हालांकि, बीसीसीआई की तत्काल चिंता एशिया कप होगी जो सितंबर में भारत की मेजबानी में होने वाला है. इस बावत क्रिकबज ने पहले ही बताया था कि टूर्नामेंट पूरी तरह से न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें दुबई और श्रीलंका संभावित स्थल हैं. 

इससे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी पुष्टि की थी कि बोर्ड भारत सरकार के फैसले का पालन करेगा. हालांकि, क्रिकबज ने बताया कि बीसीसीआई अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. 

वेबसाइट की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है- एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल (एसीसी) ने एशिया कप के लिए मीडिया अधिकार बेचे हैं, जिसकी कीमत चार एड‍िशन के लिए 170 मिलियन डॉलर (14 खरब रुपए) है - एक अनौपचारिक समझौते के आधार पर कि प्रत्येक एड‍िशन में कम से कम दो भारत-पाकिस्तान मैच होंगे, और अगर दोनों टीमें फाइनल में भिड़ती हैं तो तीसरे मैच की संभावना है. मीडिया अधिकारों का सौदा फ्रंट-या बैक-लोडेड की तुलना में मध्यम-भारी है, जिसका अर्थ है कि 2025 एड‍िशन की कीमत 42.5 मिलियन डॉलर के औसत मूल्य के बजाय लगभग 38 मिलियन डॉलर होगी. 

Advertisement

एशिया कप का आखिरी एड‍िशन 2023 में वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेला गया था, जो हाइब्रिड मॉडल में था. इसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था और दोनों टीमें मेगा इवेंट में दो बार भिड़ीं, एक बार लीग चरण में और फिर सुपर फोर में. दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और संयोग से पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने में असफल रहा. इसके बाद भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement