scorecardresearch
 

'शतक नहीं, जीत जरूरी...', भारत-पाक‍िस्तान के फाइनल पर अभ‍िषेक शर्मा के पिता का ये बयान छू लेगा दिल

भारत और पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप का फाइनल रव‍िवार (28 स‍ितंबर) को दुबई में है. इस मैच को लेकर भारतीय टीम को इस बात की उम्मीदें काफी हद तक अभ‍िषेक शर्मा पर न‍िर्भर रहेंगी. अभ‍िषेक के प्रदर्शन को लेकर उनके पिता राजकुमार शर्मा ने ऐसी बात कही, जो फैन्स का द‍िल जीत लेगी.

Advertisement
X
अभ‍िषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा उनके कोच भी रह चुके हैं (Photo: instagram/@ abhisheksharma_4)
अभ‍िषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा उनके कोच भी रह चुके हैं (Photo: instagram/@ abhisheksharma_4)

भारत-पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप का फाइनल रव‍िवार (28 स‍ितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेड‍ियम में है. दोनों ही देशों के बीच 41 साल के एश‍िया कप इत‍िहास में पहली बार फाइनल में भ‍िड़ंत हो रही है.

भारत 8 बार चैम्प‍ियन रह चुका है, वहीं 2 बार पाकिस्तानी टीम चैम्प‍ियन बन चुकी है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की सबसे ज्यादा नजर अभ‍िषेक शर्मा पर रहेगी, क्योंकि अगर वो चले तो फ‍िर मैच एकतरफा कर देंगे. 
यह भी पढ़ें: पाक‍िस्तान नहीं सुधरेगा! PCB ने अब अर्शदीप सिंह की ICC से श‍िकायत की, एश‍िया कप फाइनल से पहले नया ड्रामा

वहीं इस मैच को लेकर अभ‍िषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा का एक द‍िलचस्प बयान आया है. उन्होंने कहा देश के लोगो की दुआएं अभिषेक शर्मा और भारतीय टीम के साथ हैं. अभिषेक ने देश के लिए खेला, इसीलिए वो शतक के पीछे नही भागता है. 
यह भी पढ़ें: ना चलेंगे पटाखे और ना... भारत-पाक‍िस्तान एश‍िया कप फाइनल पर दुबई में सख्ती, बनाए गए ये न‍ियम, ये चीजें बैन

अभिषेक के पिता यहीं नहीं रुके और उनका कहना है कि अभी तक अभिषेक ने अपना शतक पूरा नही किया लेकिन वह देश के लिए खेल रहा है और जीत जरूरी है.

Advertisement

उनका कहना हैं, कि भारतीय टीम संतुलित है और 41 साल बाद भारत पाक के बीच फाइनल हो रहा है और आज अभिषेक के लिए और भारतीय टीम के लिए देश के लोग दुआएं कर रहे है और आज दुआएं कुबूल होंगी. 

ऐसा रहा है अभ‍िषेक का एश‍िया कप में प्रदर्शन 
अभिषेक शर्मा की आतिशी बल्लेबाजी एशिया कप-2025 की सुर्खियों में छाई हुई है. 25 साल का यह सलामी बल्लेबाज 204.63 के स्टाइक रेट से रन बटोरते हुए एशिया कप के फाइल तक जा पहुंचा है. 6 पारियों में 51.50 के एवरेज से 309 रनों के साथ अभिषेक शर्मा टॉप पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 19 छक्के निकल चुके हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement