टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की. 18 अगस्त (शुक्रवार) को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए 140 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने जब 6.5 ओवरों में दो विकेट पर 47 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई. मूसलाधार बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हो पाया और भारत को डकवर्थ एंड लुईस (DLS) नियम के तहत दो रन से विजेता घोषित कर दिया गया. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त (रविवार) को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
वापसी पर छा गए कप्तान जसप्रीत बुमराह
इस पहले टी20 मुकाबले में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर थी, जो चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे. बुमराह ने शानदार अंदाज में मैदान पर वापसी की और पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए. बुमराह ने दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी (4) को बोल्ड किया, जबकि इसी ओवर में उन्होंने पांचवीं गेंद पर लोर्कन टकर (0) को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया.
What a start from the #TeamIndia captain 🤩
Bumrah back to what he does best 💥#IREvIND #JioCinema #Sports18 pic.twitter.com/IryoviTKGo— JioCinema (@JioCinema) August 18, 2023
29 साल के जसप्रीत बुमराह ने इसके साथ ही खास रिकॉर्ड भी बना दिया. बुमराह ऐसे चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए हों. बुमराह से पहले रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या ही ऐसी उपलब्धि हासिल कर पाए थे.
भारत के लिए पहले ओवर में दो विकेट (टी20 इंटरनेशनल)
आर. अश्विन Vs श्रीलंका, विशाखापट्टनम 2016
भुवनेश्वर कुमार Vs अफगानिस्तान, दुबई 2022
हार्दिक पंड्या Vs वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस 2023
जसप्रीत बुमराह Vs आयरलैंड, मलाहाइड 2023
पहले टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते आयरलैंड ने एक समय तक 59 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड की पारी जल्द समाप्त हो जाएगी, लेकिन कर्टिस कैम्फर और बैरी मैकार्थी ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप करके आयरलैंड को सात विकेट पर 139 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
टीम इंडिया की विजयी शुरुआत, आयरलैंड को पहले टी20 में डीएलएस नियम से हराया
बैरी मैकार्थी ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए. मैकार्थी ने अपनी पारी में 4 छक्के और इतने ही चौके लगाए. वहीं कर्टिस कैम्फर ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. मैकार्थी ने इस तूफानी पारी के चलते एक खास रिकॉर्ड बना दिया. मैकार्थी भारत के खिलाफ किसी टी20 मुकाबले में आठवें या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करके सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. मैकार्थी ने केशव महाराज को पछाड़ दिया, जिन्होंने पिछले साल तिरुवनंतपुर में 41 रन बनाए थे.
The final flourish ft. Barry McCarthy🎉
— JioCinema (@JioCinema) August 18, 2023
Tune in for #TeamIndia's chase in the 1st T20I, LIVE on #Sports18 & streaming FREE on #JioCinema. pic.twitter.com/LPRqwbOkmp
भारत के खिलाफ नंबर-8 या उससे निचले क्रम पर सर्वोच्च स्कोर
51* बैरी मैकार्थी (आयरलैंड), मालाहाइड 2023
41 केशव महाराज (साउथ अफ्रीका), तिरुवनंतपुरम 2022
33* डेविड विली (इंग्लैंड), बर्मिंघम 2022
बैरी मैकार्थी ने अपनी तूफानी पारी के दौरान अर्शदीप सिंह की जमकर खबर ली. पारी के आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तो 22 रन खर्च किए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए. देखा जाए तो एक समय आयरलैंड ने शुरुआती पांच विकेट 31 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद उसने दो विकेट खोकर 108 रन जोड़े.
35 से कम रन पर पांच विकेट खोने के बाद सर्वाधिक रन (टी20 इंटरनेशनल)
112 आयरलैंड Vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2022 (5/25 से 137)
108 आयरलैंड Vs भारत, मालाहाइड 2023 (31/5 से 139)
104 जिम्बाब्वे Vs बांग्लादेश, हरारे 2022 (31/ 5 से 135)
(ये आकंड़े फुल मेम्बर्स देशों के बीच मुकाबले के हैं)
जसप्रीत बुमराह ने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. इ्स शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. बुमराह ऐसे पहले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान अपने डेब्यू पर 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीता. इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कर पाया था. बुमराह टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने वाले भारत के पहले विशेषज्ञ तेज गेंदबाज भी हैं.