भारतीय टीम. (Getty) IND vs ENG Score Update, World Cup 2023 India vs England: मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 229 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन और केएल राहुल ने 39 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 3 विकेट लिए. जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को 2-2 सफलता मिली.
इसके बाद 230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई और 129 रनों पर आकर ढेर हो गई. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम 34.5 ओवर ही खेल सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके.
भारतीय टीम 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है. अब एक जीत उसकी जगह पक्की कर देगी. दूसरी ओर इंग्लैंड 6 मैचों में 5 हार के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल बाद जीत दर्ज की है. इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 82 रनों से हराया था. इसके बाद 3 मैच हुए. 2011 में मुकाबला टाई रहा था. जबकि 2019 में इंग्लैंड ने 31 रनों से हराया था. मगर अब तीसरे मैच में भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की.
Rohit Sharma's sublime 87 on a tricky pitch guided India to their sixth-successive #CWC23 win 🙌
— ICC (@ICC) October 29, 2023
It wins him the @aramco #POTM 🎉#INDvENG pic.twitter.com/LegggviJZb
230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई और 129 रनों पर आकर ढेर हो गई और 100 रनों से मैच गंवा दिया. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम 34.5 ओवर ही खेल सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके.
भारतीय टीम 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है. अब एक जीत उसकी जगह पक्की कर देगी. दूसरी ओर इंग्लैंड 6 मैचों में 5 हार के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
Undefeated India go to the top of the #CWC23 points table with their sixth successive win in the tournament 👊#INDvENG 📝: https://t.co/sLTTWYaH8H pic.twitter.com/ZqjSAJ7NBL
— ICC (@ICC) October 29, 2023
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 122 रनों पर 9वां बड़ा झटका दिया. यह सफलता मोहम्मद शमी को मिली. उन्होंने आदिल राशिद को 13 रनों पर क्लीन बोल्ड किया. भारत अब जीत से एक विकेट दूर है.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 98 रनों पर 8वां बड़ा झटका दिया. यह सफलता स्पिनर कुलदीप यादव ने दिलाई. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को 27 रनों पर LBW आउट किया. यह टीम को बड़ी सफलता मिली.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 98 रनों पर 7वां बड़ा झटका दिया. यह सफलता स्पिनर रवींद्र जडेजा को मिली. उन्होंने क्रिस वोक्स को 10 रनों पर स्टम्प आउट कराया.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 81 के स्कोर पर छठा झटका दिया. शमी ने मोईन अली को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. मोईन 15 रन ही बना सके.
भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर शिंकजा कस लिया है. उन्होंने 52 रनों पर इंग्लैंड की आधी टीम को समेट दिया. पांचवां झटका स्पिनर कुलदीप यादव ने कप्तान जोस बटलर के रूप में दिया. बटलर 10 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए.
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को लगातार दो बॉल पर दो झटके दिए हैं. उन्होंने 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया. स्टोक्स खाता नहीं खोल सके. इसके बाद 10वें ओवर की पहली बॉल पर जॉनी बेयरस्टो (14) को क्लीन बोल्ड किया. हालांकि शमी हैट्रिक से चूक गए.
Chopped 🔛
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
Mohd. Shami on a HAT-TRICK in Lucknow! 🙌🙌#TeamIndia bowlers on a roll 🔝
Follow the match ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/QLXNMxCkHv
9वें ओवर की दूसरी बॉल विराट कोहली ने स्लिप में कैच छोड़ा. मोहम्मद शमी की बॉल पर यह जीवनदान जोस बटलर को मिला. तब इंग्लिश कप्तान बटलर खाता भी नहीं खोल सके थे.
बुमराह ने अगली ही गेंद पर जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रूट खाता भी नहीं खोल पाए. इंग्लैंड का स्कोर 5 ओवर्स में दो विकेट पर 30 रन है.
𝗧𝗪𝗢 𝗜𝗡 𝗧𝗪𝗢! 💥
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
Jasprit Bumrah gets Dawid Malan and Joe Root back to back! 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/Y6ckvOClNF
इंग्लैंड को पहला झटका लग चुका है. डेविड मलान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. मलान ने 17 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल रहा. इंग्लैंड का स्कोर 4.5 ओवर्स में एक विकेट पर 30 रन है. जॉनी बेयरस्टो 10 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करने उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया, जिसमें चार रन बने.
भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 229 रन बनाए. आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह रनआउट हुए. बुमराह ने 16 रन बनाए. मुकाबले में भारत ने 40 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 91 रनों की साझेदारी करके भारत को संकट से उबारा. रोहित ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक तक पहुंचाने में मदद की. इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को दो-दो सफलता हासिल हुई.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
Captain Rohit Sharma top-scores with 87 as #TeamIndia set a 🎯 of 2⃣3⃣0⃣
Second innings coming up shortly ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/cbycovA0Mk
सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सूर्यकुमार को डेविड विली ने क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराया. सूर्यकुमार ने 47 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल रहा.
Suryakumar Yadav departs after scoring a crucial 49 👏👏#TeamIndia 208/8 in the 47th over.
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/82rQV4bpiM
46 ओवरों के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 209 रन है. सूर्यकुमार यादव 49 और जसप्रीत बुमराह छह रन बनाकर खेल रहे हैं.
मार्क वुड ने मोहम्मद शमी को कॉट बिहाइंड करा दिया. शमी ने 1 रन बनाए. भारत का स्कोर 41.2 ओवर्स के बाद सात विकेट पर 183 रन है.
रवींद्र जडेजा भी आउट हो गए हैं. जडेजा को आदिल राशिद ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. जडेजा 8 रन बना पाए. भारत का स्कोर 41 ओवरों में छह विकेट पर 183 रन है. सूर्यकुमार यादव 31 और मोहम्मद शमी 1 रन पर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा का विकेट गिर गया है. रोहित बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आदिल राशिद की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे. रोहित ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. 37 ओवर्स के बाद भारत- 165/5.
8⃣7⃣ runs
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
1⃣0⃣ fours
3⃣ sixes
Captain Rohit Sharma's gritty knock comes to an end 👏👏#TeamIndia 165/5 after 37 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/XQeYsMsgGf
35 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 155 रन है. रोहित शर्मा 85 और सूर्यकुमार यादव 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को चौथा झटका लग चुका है. केएल राहुल आउट हो गए हैं. राहुल को डेविड विली ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने तीन चौके की मदद से 58 गेंदों पर 39 रन बनाए. राहुल और रोहित शर्मा के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई. 30.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर- 131/4.
29 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 125 रन है. रोहित शर्मा 74 और केएल राहुल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 81 गेंदों की पारी में 9 चौके और तीन छक्के लगाए हैं. वहीं राहुल ने तीन चौके जड़े हैं. राहुल-रोहित के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई है.
रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. रोहित ने 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर 23.5 ओवर्स में तीन विकेट पर 89 रन है.
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन पूरे कर लिए हैं. भारतीय बल्लेबाजों में रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ही ऐसा कर पाए थे.
Milestone Unlocked 🔓
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
1⃣8⃣,0⃣0⃣0⃣ international runs & counting for #TeamIndia Captain Rohit Sharma 👏👏#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/zV5pvstagT
रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बच गए. रोहित को मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया, जो सफल रहा. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन है. रोहित शर्मा 37 और केएल राहुल 5 रन पर हैं.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है. श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए हैं. श्रेयस को क्रिस वोक्स ने मार्क वुड के हाथों कैच कराया. श्रेयस 16 गेंदों पर चार रन बना पाए. 12 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 40 रन है.
भारत को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. कोहली को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. कोहली ने 9 गेंदें खेलीं. भारत का स्कोर सात ओवर्स के बाद 2 विकेट पर 28 रन है. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.
भारत का पहला विकेट गिर चुका है. शुभमन गिल को क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया. गिल ने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा. रोहित शर्मा 17 और विराट कोहली 0 रन पर हैं. 4 ओवर्स के बाद 26/1.
3 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन है. रोहित शर्मा ने डेविड विली के ओवर में दो चौके और एक सिक्स लगाया. रोहित 17 और गिल 5 रन पर हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बैटिंग करने उतरे हैं. इंग्लैंड की ओर से पहला डेविड विली ने किया है.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
🚨 Toss and Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
England win the toss and elect to bowl in Lucknow.
A look at #TeamIndia's Playing XI 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oIo82skT3v
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. खास बात यह है कि दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. रोहित शर्मा ने कहा कि यदि वे टॉस जीतते तो पहले बैटिंग करते. भारत पहली बार इस वर्ल्ड कप में पहले बैटिंग करने जा रहा है.
टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में पांचों मैच चेज करते हुए जीता है. ऐसे में यदि भारत को पहले बैटिंग करनी पड़ी, तो यह उसके लिए बड़ा चैलेंज हो सकता है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों खासकर मार्क वुड और क्रिस वोक्स घातक साबित हो सकते हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों लखनऊ की पिच पर शुरुआत में सावधानी बरतनी होगी. भारतीय बल्लेबाजों को हालात को बेहतर भांपते हुए अपनी शैली में बदलाव करना होगा. उन्हें लखनऊ की पिच पर संयम से काम लेना होगा.
Hello from Lucknow! 👋
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
All in readiness for #TeamIndia's 6⃣th game of #CWC23 👌
🆚 England
⏰ 2 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7#MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/yOxWjkKvGP
• रोहित शर्मा यदि इस मैच में 47 रन बनाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन पूरे कर लेंगे. भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ही ऐसा कर पाए थे.
• रोहित शर्मा भी यदि इस मुकाबले में 10 छक्के लगाते हैं तो वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्याद सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. क्रिस गेल फिलहाल 49 छक्कों के साथ इस मामले में टॉप पर हैं.
• रोहित शर्मा का बतौर कप्तान ये 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. वह भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी होंगे.
• विराट कोहली यदि इस मुकाबले में 30 रन बनाते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशल क्रिकेट में 4000 हजार रन पूरा कर लेंगे. विराट ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे. सचिन तेंदुलकर 3990 रनों के साथ फिलहाल विराट से आगे हैं.
• विराट कोहली यदि इस मुकाबले में शतक लगाते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे. विराट कोहली के फिलहाल ओडीआई में 48 शतक हैं.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से है. भारतीय टीम ने लगातार पांच मुकाबले जीते हैं और वह इस मैच में विजय हासिल करके जीत का सिक्सर लगाना चाहेगी. इस मैच को जीतने पर भारतीय टीम सेमीफाइनल की दहलीज पर भी पहुंच जाएगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा.