Suryakumar Yadav (@Getty) टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही थी और उसने 31 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. इसके बाद सूर्या और श्रेयस ने 119 रन जोड़कर पारी संभाला. फिर मैच के आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे लेकिन जॉर्डन ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड को जिता दिया. इससे पहे टीम इंडिया की बॉलिंग पूरी तरह फेल नजर आई. इंग्लैंड की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया गया. डेविड मलान ने सिर्फ 39 बॉल में 77 और लियाम लिविंगस्टोन ने 29 बॉल में 42 रनों का स्कोर बनाया.
क्लिक करें- Ind Vs Eng 3rd T20: सूर्यकुमार यादव का शतक गया बेकार, तीसरा टी-20 जीता इंग्लैंड, 2-1 से सीरीज भारत के नाम
भारत को तीसरे टी20 मैच में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. 216 के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी. सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 117 और श्रेयस अय्यर ने 28 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं क्रिस जॉर्डन और डेविड विली ने दो-दो विकेट लिए.
Victory secured in style 👌
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/AlPm6qHnwj
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/B8M5ys1moz
भारत को आखिरी ओवर में 21 रनों की जरूरत है. हर्षल पटेल और आवेश खान क्रीज पर हैं. सूर्यकुमार यादव 117 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
भारत का छठा विकेट गिर गया है. रवींद्र जडेजा को रिचर्ड ग्लीसन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रवींद्र जडेजा ने सात रन बनाए. 17.3 ओवर्स में भारत का स्कोर 6 विकेट पर 173 रन है.
भारत का 5वां विकेट गिर गया है. दिनेश कार्तिक को डेविड विली ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कार्तिक ने 6 रन बनाए. 17 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 67 रन है. अब भारत को 18 गेंद पर 49 रन चाहिए.
सूर्यकुमार यादव ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले महज पांचवें भारतीय हैं.
💯
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
A magnificent CENTURY from @surya_14kumar 👏👏
His first in international cricket!
Live - https://t.co/hMsXyHNzf8 #ENGvIND pic.twitter.com/LwZVee9Ali
भारत का स्कोर इस समय 15.2 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 150 रन है. श्रेयस अय्यर को रीस टॉप्ली ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. श्रेयस ने 23 गेंद पर 28 रन बनाए. इस दौरान श्रेयस ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 119 रनों की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव अभी 93 और दिनेश कार्तिक 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Toppers breaks the partnership!
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022
A thrilling finish in store here at Trent Bridge.
Scorecard/clips: https://t.co/AlPm6qHnwj
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/VgSy2EVgI1
सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई है. दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. और अब 10 ओवर का खेल बचा है, टीम इंडिया को अभी भी जीत के लिए 130 से ज्यादा रनों की ज़रूरत है. भारत का स्कोर 83/3 है.
तेज़ बल्लेबाजी करने के चक्कर में टीम इंडिया लगातार विकेट खो रही है. ऋषभ पंत, विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा अपनी इस पारी में सिर्फ 11 ही रन बना पाए और टीम इंडिया का स्कोर अब 31 रन पर 3 विकेट हो गया है. अब सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर हैं.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है, पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. पहले चौका, फिर छक्का जड़ने के बाद विराट कोहली एक और एग्रेसिव शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन कैच थमा बैठे. विराट का विकेट गिरने के बाद अब सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर आए हैं. भारत का स्कोर 13/2 हो गया है.
MASSIVE wicket! 🔥
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/AlPm6qHnwj
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 | @david_willey pic.twitter.com/mXjiMb9ai8
216 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ओपनर ऋषभ पंत सिर्फ एक ही रन बनाकर आउट हो गए. भारत को दूसरे ही ओवर में झटका लगा है और टीम इंडिया का स्कोर 2 रन पर एक विकेट हो गया है.
खास बात ये है कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ बैटिंग कर रहे हैं.
इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में पहले बैटिंग करते हुए 215 का बड़ा स्कोर बनाया है. टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ यह इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर है, ऐसे में टीम इंडिया को अगर यह मैच जीतना है तो रिकॉर्डतोड़ चेज़ करनी होगी.
भारत की तरफ से इस मैच में हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए. जबकि उमरान मलिक और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 100 रन पिटवा दिए. उमरान मलिक और आवेश खान को भी एक-एक विकेट मिला था.
We set @BCCI 216 to win 🏏
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022
Have we got enough? 🤔
Scorecard/clips: https://t.co/AlPm6qpMEL
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/EIOEx4Vq5P
रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया की वापसी करवाई है और उन्होंने एक ही ओवर में इंग्लैंड को दो झटके दिए हैं. रवि ने 17वें ओवर में पहले डेविड मलान को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया, फिर पांचवीं बॉल पर मोइन अली भी आउट हो गए. इंग्लैंड का स्कोर इसी के साथ 169/5 हो गया है.
डेविड मलान की धमाकेदार फिफ्टी हुई है और इसी के साथ इंग्लैंड ने मैच में वापसी की है. 13 ओवर का खेल हो गया है और इंग्लैंड का स्कोर 125/3 हो गया है. टीम इंडिया चाहेगी कि इंग्लैंड को कम से कम स्कोर पर रोका जाए.
इंग्लैंड को एक और झटका लगा है और तेज़ शुरुआत के बाद टीम बैकफुट पर आती दिख रही है. हर्षल पटेल ने शानदार स्लो बॉल डाली और फिल सॉल्ट (8 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 84/3 हो गया है.
First ball ⚪
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022
90 mph 🚀
On drive 🏏
Four 💥
Scorecard/clips: https://t.co/AlPm6qHnwj
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 | @PhilSalt1 pic.twitter.com/N2UqoxWszr
टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिली है. उमरान मलिक ने 27 के स्कोर पर जेसन रॉय का विकेट ले लिया है. बाहर जाती बॉल पर बल्ले का किनारा लगा और सीधा ऋषभ पंत ने कैच पकड़ ली. इंग्लैंड का स्कोर अब 61/2 हो गया है.
इंग्लैंड ने पावरप्ले के अंदर ही स्कोर पचास के पार पहुंचा दिया है, अभी सिर्फ उसका एक ही विकेट गिरा है. जेसन रॉय और डेविड मलान बल्लेबाजी कर रहे हैं.
That is gorgeous 👏
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/AlPm6qHnwj
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 | @JasonRoy20 pic.twitter.com/l68nr9nMoi
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की बुरी फॉर्म जारी है, तीसरे टी-20 में भी वह सिर्फ 18 ही रन बना पाए. भारत के आवेश खान ने चौथे ओवर में जोस बटलर को क्लीन बोल्ड किया. इंग्लैंड का स्कोर- 31/1
क्लिक करें: अमृत महोत्सव के तहत वर्ल्ड-11 से भिड़ेगी टीम इंडिया? मोदी सरकार ने BCCI को भेजा प्रस्ताव!
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, जेसन रॉय और जोस बटलर ओपनिंग करने आए हैं. भारत की ओर से युवा आवेश खान और उमरान मलिक ने बॉलिंग की शुरुआत की है.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, फिलिप सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, डेविड विली, क्रिस जोर्डन, रेकी टॉपली, रिचर्ड ग्लीसन
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई
England have won the toss and elect to bat first in the third and final T20I.
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
A look at #TeamIndia Playing XI for the game.
Live - https://t.co/BEVTo51IKg #ENGvIND pic.twitter.com/JHHMW1TInu
इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है और टीम इंडिया की पहले फील्डिंग है. टीम इंडिया ने चार बदलाव किए हैं, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, श्रेयस अय्यर और आवेश खान की टीम में वापसी हुई है. जबकि हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
Before he heads out to the middle for toss, #TeamIndia Captain @ImRo45 obliges the fans at Trent Bridge.😊 pic.twitter.com/xWoTNxkOcv
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का आज आखिरी मुकाबला है. टीम इंडिया पहले ही 2-0 से इस सीरीज़ में अजेय बढ़त बनाए हुए है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की नज़र क्लीन स्वीप करने पर है.
Hello from Nottingham for the third & final T20I of the series! 👋#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/jXokqdtjJX
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022