scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah: बूम-बूम बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ काटा गदर, उमेश यादव का ये धांसू रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में 45 रन देकर छह विकेट लिए. बुमराह ने इस दौरान बेन स्टोक्स को आउट करके अपने 150 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. बुमराह की इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने वाइजैग टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah (@Getty Images)
Jasprit Bumrah (@Getty Images)

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (3 फरवरी) भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गजब का प्रदर्शन किया.

बुमराह ने 150 विकेट पूरे कर रचा इतिहास

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में 45 रन देकर छह विकेट लिए. बुमराह ने इस शानदार गेंदबाजी के दौरान बेन स्टोक्स को आउट करके अपने 150 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. बुमराह गेंदों के हिसाब (6781) से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने उमेश यादव को पछाड़ दिया, जिन्होंने 7661 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए थे.

सबसे कम गेंदों में 150 टेस्ट विकेट (भारतीय गेंदबाज)
6781 जसप्रीत बुमराह
7661 उमेश यादव
7755 मोहम्मद शमी
8378 कपिल देव
8380 आर अश्विन

देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह का यह 34वां टेस्ट मैच है. बुमराह मैचों के लिहाज से भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुंबले ने भी 34-34 टेस्ट मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी. आपको बता दें कि मैचों के लिहाज से सबसे तेज 150 टेस्ट पूरे करने का भारतीय रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है, जिन्होंने अपने 29वें मुकाबले में ये मुकाम हासिल कर लिया था. वहीं रवींद्र जडेजा ने 32 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. यानी बुमराह मैचों के लिहाज से सबसे तेज गति से 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

Advertisement

ऐसा रहा है अबतक का मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों (290 गेंद, 19 चौके और सात छक्के) की पारी खेली जायसवाल ने महज 277 गेंदों पर अपना दोहरा शतक चौका जड़कर पूरा किया. उन्होंने अपना शतक छक्का जड़कर पूरा किया था. टेस्ट दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय रहे. यशस्वी के अलावा कोई भी बल्लेबाज 35 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन और रेहान अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए. 

जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने छह खिलाड़ियों को आउट किया. बुमराह का ये पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बड़ी लीड मिली. इसके बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट के 28 रन बना लिए. कप्तान रोहित शर्मा 13 और ओपनर यशस्वी जायसवाल 15 रन पर नाबाद लौटे. ंभारत की कुल लीड 171 रनों की हो चुकी है.

वाइजैग टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.

वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement