scorecardresearch
 

IND vs ENG 2nd ODI Match: टीम इंडिया 11 साल में इंग्लैंड से सिर्फ एक सीरीज हारी, आज 11वीं बार जीत का मौका

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला आज लॉर्ड्स में शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Jos Buttler (Twitter)
Rohit Sharma and Jos Buttler (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और इंग्लैंड के बीच यह 20वीं वनडे सीरीज
  • इंडिया ने अब तक 10 सीरीज में इंग्लैंड को हराया

IND vs ENG 2nd ODI Match: टीम इंडिया और इंग्लैंड आज फिर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. यह मैच शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा. पहला मुकाबला 10 विकेट से जीतकर टीम इंडिया पहले से ही सीरीज में 1-0 से आगे है.

ऐसे में यदि आज भारतीय टीम मैच जीतती है, तो 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. जबकि इंग्लैंड टीम ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाई है. ऐसे में मेजबान टीम वनडे मैचों की सीरीज नहीं हारना चाहेगी. यदि आज इंग्लैंड जीतती है, तो सीरीज 1-1 से बराबर होगी. ऐसे में तीसरा मैच निर्णायक होगा.

पिछली बार इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी

बता दें कि टी20 की तरह ही वनडे मैचों की सीरीज में भी इंग्लैंड के लिए पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया को हराना टेढ़ी खीर ही रहा है. यदि पिछले 11 सालों की बात करें, तो इंग्लैंड टीम ने सिर्फ एक बार ही भारतीय टीम को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में शिकस्त दी है. इस दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 बार सीरीज में हराया है. पिछली बार भारतीय टीम अपने ही घर में इंग्लैंड से भिड़ी थी, तब 2-1 से हराया था.

Advertisement

भारतीय टीम के पास 11वीं सीरीज जीतने का मौका

यदि ओवरऑल बात करें तो, दोनों टीमों के बीच अब तक 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गईं. इसमें भारतीय टीम ने 10 बार जीत हासिल की, जबकि इंग्लैंड टीम सिर्फ 7 सीरीज ही अपने नाम कर सकी. इस दौरान दो वनडे सीरीज ड्रॉ खेली गईं. इस तरह आज टीम इंडिया के पास लॉर्ड्स मैच जीतकर इंग्लैंड से 11वीं वनडे सीरीज जीतने का मौका है.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच रिकॉर्ड

कुल वनडे सीरीज: 19
भारत- जीत: 10
इंग्लैंड- जीत: 7
ड्रॉ: 2

सीरीज के लिए दोनों देश की फुल स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, एम. पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स,रीस टॉपली, डेविड विली.

 

Advertisement
Advertisement