scorecardresearch
 

IND vs BAN 1st Test: लाइव मैच में DRS हुआ डाउन, गुस्से से आगबबूला हुए बांग्लादेशी खिलाड़ी

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट मैच के तीसरे दिन डीआरएस ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया. गिल के खिलाफ बांग्लादेश ने रिव्यू लिया था, लेकिन डीआरएस के काम नहीं करने से तीसरे अंपायर ने फैसला देने में असमर्थता जताई. बांग्लादेश के खिलाड़ी इस वाकये के चलते काफी नाराज दिखे.

Advertisement
X
बांग्लादेशी टीम
बांग्लादेशी टीम

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन (16 दिसंबर) को एक अजीबोगरीब का वाकया हुआ, जब डीआरएस (Decision Review System)ने कुछ देर के लिए काम करना बंद कर दिया. डीआरएस के काम नहीं करने से बांग्लादेशी प्लेयर्स काफी हताश दिखाई दिए. भारत की दूसरी पारी के 32वें ओवर में यह वाकया हुआ.

शुभमन गिल के पैड पर लगी थी बॉल

यासिर अली के उस ओवर की पहली गेंद स्टंप के बाहर से स्पिन होकर शुभमन गिल के सामने वाले पैड पर जा लगी. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने एकजुट होकर अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने उंगली नहीं उठाई. फिर कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने खिलाड़ियों से चर्चा कर रिव्यू लेने का फैसला किया जिसके बाद मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की ओर सिग्नल किया. हालांकि थर्ड अंपायर की ओर से एक चौंकाने वाला जवाब आया.

तीसरे अंपायर को बताया गया कि डीआरएस डाउन है और वे इस गेंद की समीक्षा नहीं कर पाएंगे. बांग्लादेश के खिलाड़ी डीआरएस के काम नहीं करने से काफी गुस्से में दिखाई दिए. शाकिब तो कुछ ज्यादा ही नाराज दिखे. बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी थोड़ी देर तक नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े रहे. हालांकि बाद में खेल फिर से शुरू हो गया.

Advertisement

डीआरएस के सही होने के बाद जो रिप्ले दिखाया उससे साफ पता चला कि अगर बांग्लादेशी टीम अपना वो रिव्यू खो सकती थी. गेंद स्पष्ट रूप से लाइन के बाहर पिच कर रही थी और इमैप्कट भी बाहर की ओर थी. यानी कि डीआरएस के काम नहीं करने का फायदा बांग्लादेश को ही हुआ.

शुभमन गिल ने जड़ी सेंचुरी

शुभमन गिल ने इस दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया. शुभनल गिल ने 152 गेंदों का सामना करते हुए कुल 110 रन बनाए. गिल की पारी में 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे.गिल को मेहदी हसन ने सब्सटीट्यूट प्लेयर मोमिनुल हक के हाथों कैच आउट कराया.

भारत ने दिया 513 रन का टारगेट

भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा ने ने 90 और श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की पारी खेली थी. जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई. मुश्फिकुर रहीम ने 28 और मेहदी हसन मिराज ने 25 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा पांच विकेट.

पहली पारी के आधार पर भारत को 254 रनों की बढ़त हासिल हुई. हालांकि भारत ने फॉलोऑन नहीं देते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फैसला किया. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने कमाल की बैटिंग करते हुए 258 रनों पर पारी घोषित कर दी. इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 513 रनों का टारगेट दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement